Samachar Nama
×

Madhubani कचिया से वार कर महिला ने युवक को किया घायल

Rewari सेक्टर-37 के सीएनजी पंप पर चाकूबाजी में पांच घायल
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  बकरी के आम के कलमी पौधे को चरने के विवाद ने उग्र रुख अख्तियार कर लिया और घास काटने वाले कचिया से एक महिला ने युवक पर वार कर दिया. घटना  को मधुबनी जिले के घोरडीहा थाना क्षेत्र के किसुनपट्टी गांव में हुई.
घायल युवक इसी गांव निवासी मल्लू यादव का पुत्र संजय कुमार बताया जाता है. वह दरभंगा शहर में रहकर बीएससी की पढ़ाई करता है. भाई मनोज यादव ने बताया कि छठ महापर्व मनाने संजय  सुबह दरभंगा से घर आया. इसके कुछ ही देर बाद ग्रामीण श्रीराम मंडल की पत्नी बकरी को चराने सड़क से लेकर जा रही थी. इसी क्रम में एक बकरी मेरे घर के अहाते में लगे आम के पौधे को चरने लगी. उसे संजय ने भगा दिया. इसी पर गाली-गलौज हुआ और फिर तैश में आकर महिला ने घास काटने के लिए हाथ में थाम रखे कचिया हसुआ से वार कर दिया. इस घटना में संजय का सिर और गाल बुरी तरह से चिरा गया. इसके बाद फुलपरास पीएचसी से रेफर करने पर डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.


अतरवेल जाले पथ पर सनहपुर पुलिस पीकेट के पास पुलिस के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने जैसे ही सड़क जाम किया की जाम से जूझ रहे नगर पंचायत भरवाड़ा में और लंबी जाम लग गई. जाम को हटाने के लिए सिंहवाड़ा पुलिस घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
जाम के कारण सड़क पर वाहन तो क्या पैदल चलने वाले भी जाम में फंसे रहे. छठ पर्व की खरीदारी करने के लिए आसपास के गांव से पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु घंटो जाम से जूझते रहे. श्रद्धालुओं ने बताया कि वह छठ की खरीदारी करने के लिए भरवाड़ा बाजार आए थे. सनहपुर पुलिस टिकट से लेकर पूरे भरवाड़ा बाजार तक जाम होने से पर्व की खरीदारी कठिन हो गई. व्यापारियों ने बताया कि जाम के कारण तो नगर पंचायत भरवाड़ा बाजार बराबर परेशान रहता ही है. आज पुलिस के खेल ने कारोबार ही प्रभावित कर दिया.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags