बिहार न्यूज़ डेस्क नरकटियागंज जंक्शन पर टीबी के मरीज को ठेला पर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि स्टेशन प्रबंधन द्वारा स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराने पर मरीज के परिजन उसे ठेला पर ले जा रहे हैं. वीडियो के मुताबिक भैरोगंज के प्रमोद सिंह टीबी बीमारी से पीड़ित हैं. उनका इलाज बेतिया में होता है. इसी क्रम में प्रमोद सिंह के परिजन उन्हें लेकर नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचे थे.
मरीज ले जाने के लिए उनके परिजन स्ट्रेचर उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन प्रबंधक तथा रेल थानाध्यक्ष के पास पहुंचे किंतु स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया गया. फलत उन्हें ठेला पर मरीज ले जाना पड़ा. उधर,स्टेशन प्रबंधक बी के सिंह व रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उनके पास स्ट्रेचर उपलब्ध कराने के लिए कोई नहीं आया था. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन पर एक स्ट्रेचर तथा दो व्हील चेयर उपलब्ध है. यह सभी उपकरण सहयोग कार्यालय (पूछताछ कार्यालय) में उपलब्ध रहते हैं. उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सहयोग समेत अन्य कार्यालय में पूछताछ की है किंतु किसी ने भी स्ट्रेचर उपलब्ध कराने की बात नहीं कही है.
बिना काम कराये मजदूरों की बनाई जा रही हाजिरी
प्रखंड के ग्राम पंचायत डबरिया में संचालित मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. बरसात के दिनों में वार्ड नंबर - 5 में द्वारिका राय के खेत से लेकर पुनदेव राय के खेत तक मिट्टी भराई कार्य मुखिया निधि से चल रहा है.
बिना मिट्टी रखे रोजगार सेवक सुबोध कुमार द्वारा गलत हाजिरी बना कर मजदूर का फोटो साइड पर अपलोड कर दिया गया. रोजगार सेवक ने बताया कि जल्द ही मिट्टी हो जाएगी. नियमानुसार 15 जुलाई से लेकर 15 अक्टूबर तक मिट्टी कार्य बंद होता है.
जाता है. सरकार के नियम को ताक पर रख प्रखंड में संचालित कई मनरेगा योजनाओं में सरकारी पैसों की बंदरबांट, गुणवत्ताहीन परिसंपत्तियों का निर्माण के साथ-साथ लाभुकों और मजदूरों के हितों की अनदेखी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. वहीं पीओ रंजीत कुमार ने बताया कि एक दिन का फोटो अपलोड किया गया था. शिकायत मिलने पर योजना को बंद करा दिया गया है.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क