Samachar Nama
×

Madhubani मासिक प्रगति सूचकांक को समय पर करें अपडेट

Bharatpur विधानसभा चुनाव 2023: बैठक में राजनीतिक दलों को दिया गया होम वोटिंग का मौका

बिहार न्यूज़ डेस्क समाहरणालय सभा कक्ष में  जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.

बैठक में सिविल सर्जन द्वारा जिला पदाधिकारी को जिलान्तर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल में उपलब्ध सभी प्रकार के उपकरण एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं के अद्यतन स्थिति के संबंध में अवगत कराया गया. इसी क्रम में सिविल सर्जन द्वारा संबंधित पदाधिकारी को अपने कार्यों का स-समय निर्वहन करने तथा किसी भी तरह से मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया गया.

प्रखंडवार हुई विभागीय समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखण्डवार स्वास्थ्य, शिक्षा,पोषण, कृषि, बैंकिंग आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को एमओआईसी, भीम एवं बीसीएम के अलावा आशा दीदीयों द्वारा मॉनिटिरिंग कराने का निर्देश दिया . इसके अलावा डीएम ने माहवार निर्धारित लक्ष्य, गर्भवती महिलाओं की स्थिति एसएएम एवं एमओएम तथा नीति आयोग के अंतर्गत सभी कार्यों के क्रमवार तरीके से समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंनेविभिन्न विभिागों के पदाधिकारियों को कार्य के निष्पादन में तेजी लाने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा के महिलाओं के स्वास्थ को लेकर सरकार पूरी गंभीरता के साथ सकारात्मक पहल कर रही है.

मिल चालू कराने समेत कई मांगों को ले सौंपा ज्ञापन

कटिहार के आरबीएचएम जूट मिल चालू कराने एवं पुरानी जूट मिल में सुधार के साथ मजदूरों के बहाली को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. संगठन के राज्य सचिव अजय कुमार साह ने बताया कि डीएम को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि आरबीएचएम जूट मिल 8 जनवरी 2016 से बंद होने के कारण मजदूर बेरोजगार हो गए है. साथ दो हजार मजदूरों को रोजी-रोटी की समस्या हो गई है. वहीं पुरानी जूट मिल में आंशिक रुप से मजदूर कार्यरत हैं.

कार्यों के जल्द निष्पादन के दिए गए निर्देश

संबंधित पदाधिकारी को मासिक प्रगति सूचकांक को स-समय अपडेट करने, समय-समय पर क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिए. समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ सिविल सर्जन , जिला योजना पदाधिकारी, एवं नीति आयोग के संबंधित सभी पदाधिकारी तथा जिला प्रतिनिधि पिरामल फाऊंडेशन कटिहार के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags