Samachar Nama
×

Madhubani रसीदपुर में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Ajmer के सरकारी स्कूल में चोरी: कार्यालय कक्ष के ताले तोड़कर सामान चोरी.

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में बीती रात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गई. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में जहीरा खातून के आवेदन पर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर हुई है.

जहीरा ने कहा है कि वह पूरे परिवार दोस्तपुर अपने रिस्तेदार के यहां गई थी. जब वह वहां से लौटी तो देखी की घर मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. ज्घर में घुसी तो चारो कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था. घर के सभी सामान बिखरे हुए था. उसने कहा कि ताला तोड़कर चोर घर में घुसा, बारी-बारी से सभी चार घरों की दरवाजा तोड़कर घर में रखी दो आलमारी, दो ट्रंक, दो बक्सा और दो संदूकों को तोड़ा. इसमें रखी लाखों की संपत्ति चुरा ले गया. सोने की अंगूठी, कान की बाली, सोने की चार छक, चांदी की अंगूठियां, हाथ की घड़ी सहित 32 हजार 300 रुपये नगद चोरी हुए हैं.

पोखर में डूबने से बालक की मौत

प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव में  छोटे पोखरा में डूबने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक महपतिया के मो सद्दाम का पुत्र मो सादाब (4 वर्ष) बताया गया है. जानकारी के अनुसार, सादाब खेलते-खेलते घर के बगल स्थित एक छोटे तालाब में लुढ़क गया.

परिजन इधर-उधर बच्चे को खोजते-खोजते जब तक उस पोखरा किनारे पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. परिजन बच्चे की शव को पानी से बाहर निकाला. बालक की डूबने से हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है. भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story