
बिहार न्यूज़ डेस्क फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे शिक्षक को विद्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय उखड़ा में कार्यरत शिक्षक साकेत कुमार के विरुद्ध गत 26 मार्च को विशनपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था.
इसे लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की ओर से दरभंगा में कार्यरत पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता मो. नजीमुद्दीन ने बिशनपुर थाने में आवेदन दिया था. आरोपित शिक्षक समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर चौक निवासी वज्रधर ठाकुर का पुत्र है. आवेदक ने आरोपित शिक्षक पर अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलीभगत कर बीईटीईटी-2011 के रिजल्ट कार्ड में हेरफेर कर धोखाधड़ी से नियोजन प्राप्त करने का आरोप लगाया था. उक्त शिक्षक को एमनेस्टी पीरियड के अंतर्गत त्यागपत्र नहीं देने तथा अभी तक कार्यरत रहने के लिए भी आरोपित किया गया है.
यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक को कागजी प्रक्रिया पूरी कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. बता दें कि इस प्रखंड में अब तक 12 फर्जी प्रखंड शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा तुकी है. इन शिक्षकों का नियोजन प्रखंड नियोजन इकाई की ओर से किया गया है.
इनमें से आठ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने संबधी विभागीय आदेश भी जारी किया जा चुका है. एक शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कराया गया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन अन्य शिक्षकों पर भी मोरो थाने में एफआईआर दर्ज है.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क