Samachar Nama
×

Madhubani बदमाशों के हमले से मची भगदड़
 

Pratapgarh बदमाशों ने ट्रक लूटा, ड्राइवर खलासी को कौशाम्बी में फेंका, कटनी जा रहा था ट्रक, चिलबिला में कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम


बिहार न्यूज़ डेस्क जमालपुर थाने के किरतपुर बाजार स्थित ग्रामीण हाट पर  कुछ बदमाशों ने तरबारा गांव से आये फुटकर विक्रेताओं पर हमला कर दिया इससे हाट पर भगदड़ मच गई पश्चिमी कोसी तटबंध के ढाले पर लगे साप्ताहिक हटिया पर तरबारा निवासी फुटकर विक्रेता ढोकैया देवी, मीना देवी, पूजा देवी आदि ने बताया कि किरतपुर के कल्याणा टोला के कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया घटना की सूचना पर जमालपुर थाने का गश्ती दल वहां पहुंचा और लूटपाट में शामिल दो लोगों को पकड़कर थाना ले गई थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है
दो नशेड़ी धराए

विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने  की रात अलग-अलग जगहों से दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया आरोपितों की पहचान सुंदरपुर बीड़ा निवासी राजीव झा व मदारपुर निवासी लालू साह के रूप में हुई है
14 लीटर शराब के साथ धराया
सुपौल बजार के हाटगाछी में  पुलिस ने एएलटीएफ टीम के अधिकारी के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार तस्कर सुपौल बाजार हाटगाछी का 25 वर्षीय पंकज सहनी है थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि  पुअनि अंकित चौधरी एवं एएलटीएफ के सअनि मंगल भगत के नेतृत्व में सुपौल बाजार के हाटगाछी मे पंकज सहनी के घर छापेमारी की गयी इसमें उसके घर से 14 लीटर देसी शराब बरामद की गई भाग रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया

मधुबनी न्यूज़ डेस्क
 

Share this story