Samachar Nama
×

Madhubani 556 बोतल शराब के साथ छह धंधेबाज गिरफ्तार
 

Churu 30 किलो डोडा पोस्त की भूसी के साथ तस्कर गिरफ्तार


बिहार न्यूज़ डेस्क लौकही, अंधरामठ थाना एवं ललमनियां पुलिस ने अलग- अलग कार्रवाई कर 556 बोतल नेपाली शराब के साथ छह धंधेबाज को पकड़ लिया. बतादें कि पहले लौकही थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में नहर चौक के निकट को 330 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज को पकड़ लिया.

उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया. धराये की पहचान करियौत के मनोज कुमार निषाद तथा अटरी के राजा कुमार साह और मुसहरू यादव के रूप में की गई है. यह जानकारी लौकही थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कांड दर्ज कर धराये धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर अंधरामठ थाना पुलिस ने भी भरफोरी के निकट150 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ लिया. धराये धंधेबाज की पहचान सुपौल जिला के किशनपुर थाना के सरायगढ़ निवासी दिलिप मुखिया के रूप में की गई है. यह जानकारी अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम ने दी है. इसी प्रकार ललमनियां ओपी पुलिस ने 76 बोतल नेपाली शराब के साथ वीरपुर गांव के अजय मुखिया एवं शोभित मुखिया को पकड़ लिया.
384 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार
उमगांव में हरलाखी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 384 बोतल नेपाली व अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया. जबकि मौके से महिला तस्कर फरार हो गई. कुछ महिलाएं नेपाल से सिर पर शराब रखकर उमगांव की ओर आ रही थी. जिसकी सूचना मिलते ही एसआई उपेन्द्र प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देखते ही महिला तस्कर शराब की बोरी फेंक मौके से फरार हो गई. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि जब्त शराब मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरु कर दी गई है.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story