Samachar Nama
×

Madhubani राघोपुर में दुकानदार को छूरे से जख्मी कर की लूटपाट
 

Chapra बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटपाट की


बिहार न्यूज़ डेस्क नेहरा ओपी क्षेत्र के राघोपुर गांव के चौक स्थित दुकानदार इंद्रजीत यादव को गांव के ही युवकों ने छूरे से जख्मी कर दुकान से 45 हजार नगद सहित 25 हजार से अधिक के सामान लूट लिये
घटना गत 18 मई की रात करीब नौ बजे की बताई जाती है जख्मी इंद्रजीत यादव की प्राथमिक चिकित्सा पीएचसी मनीगाछी में हुई इस संबंध में इंद्रजीत यादव द्वारा थाने में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है आवेदन के अनुसार गांव के ही विकास कुमार यादव, भास्कर कुमार यादव एवं मुरारी कुमार झा गत 18 मई की रात करीब नौ बजे दुकान में अचानक घुसे और लूटपाट शुरू कर दी विरोध करने पर छूरे से मारकर जख्मी कर दिया
ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है
सुरक्षा की लगाई गुहार

नेहरा सहायक थाने की राघोपुर पश्चिमी पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने  थाने में आवेदन देकर अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है उन्होंने कहा है कि  शाम करीब 7.30 बजे पंचायत के ही जय प्रकाश राम, अजय सहनी, लालबाबू झा, पप्पू राम, गोविन्द झा, रामपरेखन महतो, रमण जी ठाकुर सहित अन्य लोगों ने मेरे घर आकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी इस संबंध में नेहरा ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि जांच में पीएसआई को भेजा गया है वहीं, जांच अधिकारी पीएसआई शशिभूषण रजक ने बताया कि मुखिया के घर आकर गाली-गलौज करने की घटना सत्य है सभी आरोपित पंचायत के ही जनप्रतिनिधि या उनके परिजन हैं पंचायत में योजना को लेकर घटना की बात बताई गई है

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story