Samachar Nama
×

Madhubani बेनीपट्टी में नौ घर जले दो सिलेंडर भी ब्लास्ट, घर में रखे दो लाख रूपये नगद सहित 25 लाख की हुई क्षति

Bharatpur परिवार के लोगों को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग : घरेलू विवाद में मां और भाई को पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, दोनों झुलसे

बिहार न्यूज़ डेस्क  अरेर थाना के धकजरी पंचायत के नवटोली गांव हनुमान चौक वार्ड-13 में गुरूवार को दिन के करीब तीन बजे अचानक कोहराम मच गया. लोगों की चीख-पुकार एवं आग की उठ रही ऊंची लपटें देख खेतों में काम कर रहे लोग घरों की ओर दौड़े. जिसे जो हाथ में आया उसी से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. किसी ने अग्निशमन गाड़ी को सूचना दी और आधे घंटे के अंदर बारी- बारी से पांच छोटी-बड़ी अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू करने की कोशिश में जुट गये.

लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गाया तब तक 9 लोगों का घर जलकर राख हो चुका था. घर में रहे लाखों की संपति छनभर में राख में बदल चुका था. रामाशीष राय, बिल्टु राय, बिरजू राय, दुखाय राय, हरेराम राय, भोला राय, जुगेश्वर राय, किशन राय एवं रमण राय का आशियाना जल चुका था. रमण राय पिछले दिनों जीविका समूह से दो लाख रूपये ऋण लिया था जो आलमीरा में था वह भी जल गया. उनके घर एवं रामाशीष राय के घर का सिंलेंडर भी फट गया. सिलेंटर फटने से एक टुकड़ा तुला देवी के हाथों में लगी जिससे वे मामूली रूप से जख्मी हो गई, वहीं बगल में रहे पुआल का टाल एवं जलावन में आग लग गई. पीड़ितों ने बताया कि घर में रहे कपड़ा, आभूषण, अनाज, आवश्यक कागजात सहित करीब 25 लाख की संपित जलकर राख हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए बेनीपट्टी से एक बड़ी एवं चार छोटी तथा मधुबनी से एक बड़ी अग्निशमन गाड़ी को बुलानी पड़ी. ग्रामीणों ने बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई है.

मुखिया मालती देवी एवं सरपंच कांति देवी ने इसकी सूचना सीओ को देकर तत्काल मिलने वाली राहत की मांग की है. सीओ धर्मदेव चौधरी ने बताया कि कर्मचारी को क्षति आंकलन के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने पर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story