Samachar Nama
×

Madhubani कार व स्कूटी की टक्कर में जख्मी पत्नी की मौत

Dehradun -हरिद्वार हाइवे पर बिजली के पोल से टकराकर युवक की मौत

बिहार न्यूज़ डेस्क एनएच  पर कार व स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी सवार पति-पत्नी जख्मी हो गए. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंच कर जख्मी पति-पत्नी को अस्पताल भेजा जहां से रेफर कर दिया गया. दरभंगा में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी महिला की मौत हो गई . इसकी पुष्टि परिजनों ने की है.

स्कूटी सवार राजू साह अपनी नवनियुक्त शिक्षिका पत्नी चंचल कुमारी को लेकर फुलपरास थाना चौक से अपने घर नरहिया नवटोली गांव की ओर विपरीत लेन से जा रहे थे. जब वह चौक से 150 मीटर ही आगे पूरब की ओर गया होगा कि विपरीत दिशा से आ रहा एक कार से आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों पति पत्नी सड़क पर ही गिर कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे कार चालक व अन्य लोगों ने कार रोक कर अस्पताल ले जाने में मदद करते नजर आए. कार चालक व कार में सवार उसकी पत्नी व पुत्र ने बताया कि सिलीगुड़ी से यूपी के देवरिया जाने के क्रम में दुर्घटना घटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार व स्कूटी को जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका के परिजन से फर्द बयान आने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा.

सात दिन बाद भी लड़की का नहीं मिला सुराग

शहर के एक मोहल्ले से सात दिन पूर्व गुम हुई लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस बच्चों की बरामदगी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी करने की बात कह रही है. पिछले सप्ताह चैती दुर्गा मेला देखने की बात कहकर लड़की घर से निकली थी. लेकिन वह घर वापस नहीं पहुंची. काफी खोजबीन के बाद जब उपता नहीं चला तो परिजन ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. उधर, लड़की की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है.

औरहा हत्याकांड के आरोपी संग दो गिरफ्तार

औरहा के मो. अयूब की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मो. हजरत को गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने चार लोगों को नामजद किया था. उधर, लौकही थाना पुलिस ने अटरी गांव के अभिनन्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से अभियुक्त की तलाश थी.

 

मधुबनी न्यूज़ डेस्क

Share this story