Samachar Nama
×

Madhubani  साल पूर्व भी गोलीबारी में  लोगों की गयी थी जान

Rewari में फायरिंग का मामला झूठा निकला:पिस्तौल लोड करते समय पैर में लगी गोली;

बिहार न्यूज़ डेस्क कमालुचक दियारा बालू घाट पर कब्जे को लेकर 22 जनवरी 2022 को भी  गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी. इसमें बालू घ् ाट के मुंशी सहित  ही गुट के  लोगों की मौत हो गयी थी. इनमें यूपी निवासी सह मणप्पुरम बैंक के सहायक प्रबंधक और पटना जिले के नौबतपुर निवासी सह बालू घाट मुंशी संजीत कुमार शामिल थे.

घटना के समय सभी लोग टेंडर होने के बाद घाट की पूजा करने जा रहे थे. तभी घात लगा बैठे दूसरे गुट की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई थी. बाद में नों ओर से जमकर गोलीबारी हुई थी. तब फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ था. उसमें भी सत्येंद्र पांडेय और विदेशी राय गिरोह का नाम सामने आया था. उस मामले में अधिकतर आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं.

हत्या के बाद  घरों में मचा कोहराम, परिजन बेहाल:काम करने निकले सारण के  के लोगों की हत्या से उनके घरों में कोहराम मच गया. देर रात हत्या की खबर मिलते ही उनके घरों में रोना-धोना शुरू हो गया. परिवार के अधिकतर पुरुष सदस्य आरा पहुंच गए. बताया जा रहा है कि विकास महतो अपने पांच भाई और  बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां मीरा देवी, भाई तेज नारायण, चिंटू, यमराज, श्रीराम और बहन पूनम है. वहीं सुदर्शन राय अपने  भाई और  बहनों में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां शांति देवी,पत्नी संजू देवी, पुत्र बिट्टू ,विशाल, पुत्री शिवानी और गुड्डी है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.

मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story