Samachar Nama
×

Madhubani दिल्ली से लूटे मोबाईल को नेपाल में बेचता था, धराया

Buxar संगीन कांडों में वर्षों से फरार बबली दुबे धराया,हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप 

बिहार न्यूज़ डेस्क  दिल्ली पुलिस ने हरलाखी थाना क्षेत्र के दिघीया टोल निवासी छेदी यादव के पुत्र जगन्नाथ कुमार यादव को मोबाइल चोरी व लूटकांड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वह दिल्ली से चोरी व लूटे गए मोबाइल को नेपाल ले जाकर बेचता था. दिल्ली के  लुटेरे गिरोह के साथ वहां मोबाइल चुराने व लूटने का काम करता था. दिल्ली के कमला मार्केट थाना में कांड संख्या 161/24 दर्ज है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दिल्ली के पहाड़गंज निवासी अर्जुन अपनी पत्नी रूकसार व अन्य साथियों के साथ मोबाईल चोरी व लूटने का काम करता था. जिसे दिल्ली पुलिस ने कमला मार्किट से चोरी व लूट की सैकड़ों मोबाईल व पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दिल्ली के आरोपितों ने बताया कि वे लोग चोरी व लूट की मोबाईल को नेपाल ले जाकर बेचते हैं. जिसमे दिघीया टोल का गिरफ्तार आरोपित उसकी मदद करता था. कमला मार्किट थाना के एएसआई प्रमोद मीणा ने हरलाखी पुलिस की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट का आदेश मिलने पर उसे दिल्ली ले गया.

जहर खाने से महिला की मौत

कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में घरेलू विवाद में जहर खाने से रीना देवी (26 वर्ष) की मौत हो गई. पांच साल पूर्व 2019 में उसकी शादी कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल निवासी अरुण साफी से हुई थी.  बच्चे हैं, जिसमे  पुत्र रौनक कुमार 4 वर्ष व दूसरी बच्ची 6 माह की है. दस दिन पूर्व अरुण साले की शादी में घर आया था.

पड़ोसियों का कहना है कि विवाद के कारण इससे पूर्व भी वह  बार जहर खाई थी.  की सुबह घरेलू विवाद को लेकर जहर खा लिया. जब परिजनों को पता चला तो उसे इलाज के लिए मधुबनी ले गए. जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतका के भाई ने कहा कि मेरी बहन को ससुराल में दहेज लाने को लेकर बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी कारण जहर देकर मार दिया गया है. कलुआही के थानाध्यक्ष सपन कुमार, घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story