Samachar Nama
×

Madhubani सफाई पर हर महीने खर्च होंगे 63 लाख रुपये, निविदा में सफल नई एजेंसी ने शहर में शुरू की साफ-सफाई

Nainital कब्जे में लें कूड़ा वाहन, रुकावट डालें तो केस कराएं, हल्द्वानी में सफाई कर्मियों की हड़ताल से फैले कूड़े पर हाईकोर्ट गंभीर, कहा, पूरे शहर को बंधक नहीं बनाया जा सकता
 

बिहार न्यूज़ डेस्क निविदा में सफल नई एजेंसी ने शहर में साफ सफाई का कार्य विधिवत  शुरू कर दिया है. शहर में कचरा उठाव के लिए ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर मेयर अरुण राय, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान व नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने रवाना किया. नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में साफ सफाई पर प्रतिमाह 63 लाख रुपए खर्च होंगे.

शहर में साफ सफाई के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी ने  से काम करना शुरू कर दिया है. निवर्त्तमान एजेंसी का रारनामा  नवंबर को पूरा हो चुका था. इसके बाद शुरू हुई निविदा प्रक्रिया में लगातार आयी बाधा के कारण नयी एजेंसी का चयन नहीं हो पा रहा था. सफाई के लिए प्रताप सेवा संकल्प एजेंसी का चयन किया गया है. नगर निगम बनने के बाद यह पहला मौका है जब निगम के पूरे एरिया में  ही सफाई एजेंसी काम करेगी. इससे पहले निगम क्षेत्र के पुराने एरिया में तथा विस्तारित क्षेत्र में अलग-अलग एजेंसी सफाई का काम कर रही थी. वार्ड का नया परिसीमन होने के बाद एजेंसी को कम करने में भी कठिनाई हो रही थी. अब  ही एजेंसी निगम के सभी 45 वार्डों में साफ सफाई का काम करेगी. मौके पर सशक्त स्थायी समिति सदस्य जमील अंसारी, पार्षद मनीष कुमार सिंह, प्रकाश पूर्वे, एजेंसी के विश्वनाथ प्रताप सिंह, जितू सिंह, पूर्व पार्षद उमेश प्रसाद, पंकज मिश्रा, शिवनारायण राम, सेनेटरी इंस्पेक्टर विनोद राम व अन्य थे.
नाला व वार्ड की भी होगी सफाई: शहर में नाला व वार्ड की भी सफाई नियमित होगी. 450 सफाई कर्मियों के द्वारा सभी 45 वार्डो में कचरा के उठाव, झाडू लगाने का कार्य, कचरा को डंपिंग स्थल पर पहुंचाने के साथ ही नाला से कचरा हटाने का कार्य किया जायेगा. डिप्टी मेयर मो. खान ने कहा कि साफ सफाई पहली प्राथमिकता है. सफाई की हर पहलू को ध्यान रखकर एजेंसी को काम करना है.
वहीं नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा कि एजेंसी को लोगों के उम्मीद पर खड़ा उतरना होगा. साफ सफाई के अलावा डोर टू डोर कचरा का उठाव तथा विशेष अवसर पर सफाई करनी है. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा कि चयनित एजेंसी अपने निर्धारित शिफ्ट में काम करेगी.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story