Samachar Nama
×

Madhubani पैक्स अध्यक्ष पद पर तीसरी बार निर्विरोध चुना जाना

Rewari घर से मतदान का 1056 मतदाताओं ने चुना विकल्प, बीएलओ  घर-घर जाकर बांटेंगे वोटर स्लिप

बिहार न्यूज़ डेस्क  परसौना पंचायत के जरैल गांव के युवा सिद्धार्थ शंकर झा का अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध हैट्रिक लगना तय है. कार्यकारणी के 9 पदों पर सिंगल नामांकन पत्र भरे जाने से उनका भी निर्विरोध होना निश्चित है,औपचारिक घोषणाएं मतगणता कार्य समाप्ति के बाद किया जाएगा.

वहीं नगवास पंचायत में नामांकन का कोरम पूरा नहीं होने से वहां मतदान कराने पर ग्रहण लग सकता है. संविक्षा के बाद अधिकारिक रूप से इसकी घोषणाएं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा की जा सकती है. पंचायत पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष सहित कार्यकारणी सदस्यों के 12 पदों के लिए चुनाव कराये जा रहे हैं. चुनाव के लिए प्रत्येक पंचायतों में अध्यक्ष सहित कम से कम छह पदों के लिए चुनाव होना जरूरी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगवास पंचायत में अध्यक्ष सहित केवल पांच पदों के लिए नामांकन किया गया है. प्राधिकार के निर्देशानुसार चुनाव का कोरम पूरा नहीं होने पर मतदान कार्य रोका जा सकता है.

नहीं रहे भाजपा नेता प्रमोद कुमार प्रियदर्शी

भाजपा नेता व कर्मठ समाजसेवी बैरबोना गांव निवासी प्रमोद कुमार प्रियदर्शी 50 वर्ष का  निधन हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार थे और पटना में इलाज चल रहा था. बतादें कि लौकहा विधान सभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे. उनके निधन पर सांसद रामप्रीत मंडल,पूर्व सांसद वीरेन्द्र कुमार चौधरी,विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय,पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ,भाजपा के झंझारपुर जिला अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार राधव,सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,चन्द्रभूषण साह,आनन्द कुमार दास आदि ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया है.

निर्माणाधीन पुलिया से आमजन हो रहे परेशान

छौरही ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित कैलाश यादव घर से कन्या विद्यालय गेट तक 4 से 5 सौ फीट दूरी कच्ची सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया परेशानी का सबब बना है. पुलिया बनने से स्थानीय लोगों को सड़क से होकर आने जाने में सहूलियत होती. वहीं निकास वाले पानी को लेकर संबंधित मोहल्ले में जलजमाव की संकट से छुटकारा मिलती. जलनिकासी नहीं होने से उक्त मोहल्ले के लोग उब चुके हैं. ग्रामीणों की माने तो वर्ष 2020-21 में पंचायत फंड से पुलिया निर्माण कार्य शुरू हुआ.

जो मुखिया व पंचायत सचिव के वाद विवाद में अधूरा रह गया.

 

मधुबनी न्यूज़ डेस्क

Share this story