Samachar Nama
×

Madhubani वोकेशनल कोर्स में एडमिशन को ले विभाग से मांगी अनुमति

80-90 CAT परसेंटाइल पर इन  MBA कॉलेज में मिलेगा एडमिशन

बिहार न्यूज़ डेस्क नये सत्र में वोकेशनल कोर्स में बगैर एआईसीटी से मान्यता लिये ही एडमिशन लेने के लिए पूर्णिया विवि ने उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के निर्देश पर डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर नये सत्र में बिना एआईसीटी से मान्यता के ही नामांकन लेने के लिए अनुमति मांगी है. पत्र में नये सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु नहीं होने से सीमांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की समस्याओं से भी अवगत कराया गया है. इधर एआईसीटी से मान्यता नहीं होने का खुलासा होने के बाद से वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं की धड़कन जहां बढ़ी हुई है.

वहीं नये सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया आखिर कब शुरु होगी, इसको लेकर भी छात्र-छात्राएं चिंतित नजर आ रहे हैं. विवि के अधीनस्थ कॉलेजों को वोकेशनल कोर्सो के संचालन के लिए अब तक एआईसीटी की मान्यता प्राप्त नहीं हुई है. बिना एआईसीटी की मान्यता के ही विवि के अधीनस्थ कॉलेजों में वोकेशनल कोर्सो का संचालन किया जा रहा है. पूर्णिया विवि की स्थापना के छह साल गुजर गये. इस बीच वोकेशनल कोर्स के कई सेशन का समापन हो गया और छात्र-छात्राओं को डिग्री भी मिल गई. मगर बिना एआईसीटी की मान्यता के वोकेशनल कोर्स की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने पूर्णिया विश्वविद्यालय को पत्र जारी कर वोकेशनल कोर्स का संचालन करने वाले कॉलेजों की सूची मांगी है. साथ ही नये सत्र में बिना एआईसीटी की मान्यता के वोकेशनल कोर्स में नामांकन लेने से पीयू और इसके के अधीनस्थ कॉलेजों को आगाह किया है. हालांकि उच्च शिक्षा विभाग के पत्र जारी होने के बाद पीयू ने एआईसीटी से मान्यता दिलाने की कवायद शुरु कर दी है. इसके लिए सभी कॉलेजों को निर्देश भी दे दिये गये है. मगर मान्यता लेने में विलंब की संभावना के मद्देनजर विवि के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर नये सत्र में एडमिशन लेने की अनुमति मांगी है. विवि के अधीनस्थ कॉलेजों को वोकेशनल कोर्स का संचालन के लिए अब तक एआईसीटी की मान्यता प्राप्त नहीं है. इस खुलासा उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा पीयू के कुलपति को लिखे पत्र के बाद हुआ है. उच्च शिक्षा विभाग ने विवि के वीसी प्रो. राजनाथ यादव को पत्र लिख वोकेशनल कोर्स के संचालन के लिए एआईसीटी से मान्यता प्राप्त विवि के अधीनस्थ कॉलेजों की सूची मांगी गई. विवि ने जब कॉलेजों को पत्र जारी कर इसकी तहकीकात शुरु की, तो जानकारी मिली कि पूर्णिया विवि के अधीनस्थ किसी भी कॉलेज को वोकेशनल कोर्स के संचालन के निमित्त एआईसीटी की मान्यता प्राप्त नहीं है.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story