Samachar Nama
×

Madhubani महाराणा प्रताप द्वार से बनेगी सड़क, निर्माण की गति धीमी पर नाराजगी

बिहार न्यूज़ डेस्क निधि चौक से स्टेशन तक बनने वाली मुख्य सड़क को अब विस्तारित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. निधि चौक की बजाए नगर निगम के प्रवेश द्वार महाराणा प्रताप गेट से शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसकी पहल विधायक सुधांशु शेखर की मांग पर की गयी है.

विधायक ने केंद्रीय सड़क निधि से बनने वाली इस सड़क को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था. जिसमें इन्होंने इस निधि के लिए केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित प्रावधान के अनुसार शहर शुरू होने वाले स्थान से इसके निर्माण का उल्लेख किया था. इससे पहले वे विधानसभा में इस मामले को उठा चुके थे. जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में भी इन्होंने पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रही इस सड़क के चयन को लेकर सवाल उठाया था. इसके लिए केंद्र सरकार को फिर से प्रावधान के अनुसार निगम के प्रवेश द्वार से निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव भेजने की मांग की थी. शहर के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़क होने और पास में ही पुलिस लाईन के निर्माण और अन्य प्रशासनिक कार्यालयों के निर्माण को देखते हुए इसकी और अधिक आवश्यकता का उन्होंने उल्लेख किया था. इनकी पहल को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क निधि से बनने वाली इस सड़क को महाराणा प्रताप द्वार से शुरू करने की अनुशंसा की है. विधायक सुधांशु शेखर ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था.

जिसमें इन्होंने इस सड़क को निगम के प्रारंभिक सीमा से शुरू करने की योजना पूर्व में बनाये जाने का उल्लेख किया था. लेकिन प्राक्कलन में विचलन कर प्रवेश प्वाइंट से शुरू करने की बजाए निधि चौक से फोरलेन सड़क को शुरू कर दिया गया था.

निर्माण की गति धीमी पर नाराजगी: सड़क निर्माण की धीमी गति को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही प्रतिनिधियों के द्वारा लगातार नाराजगी जाहिर की जाती रही है. विधायक सुधांशु शेखर ने बताया कि 2022 में केंद्रीय सड़क निधि से इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. लेकिन अभीतक महज 15 प्रतिशत ही काम हो पाया है. इसके लिए भी विधानसभा में फिर से सवाल उठाये जायेंगे. वहीं महाराणा प्रताप द्वार से इसे शुरू कराये की प्रक्रियाओं के लिए केंद्रीय मंत्री को इन्होंने धन्यवाद दिया है.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story