Samachar Nama
×

Madhubani रिपोर्ट 14 महीने में 40 कैंसर रोगियों का चला पता, 6 की गई जान

भारत में सर्वाइकल कैंसर का इलाज कितना महंगा
 

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में मिल रहे कैंसर रोगी को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट है. आंकड़े बताते है कि 14 माह में 40 कैंसर रोगी का पता चला है. इसमें से छह की मौत हो चुकी है. होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च केंद्र के टीम प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि नवंबर 2022 से 31  2024 तक जिले में 25 हजार 552 रोगियों का स्क्रीनिंग किया गया. संबंधित लोगों की मुजफ्फरपुर स्थित डॉ. होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में जांच के बाद जिले के 40 रोगियों में कैंसर रोग पाया गया है. जिसमें अधिकांश रोगी ओरल कैंसर और न्यूनतम सर्वाइकल यानि गर्भाशय से संबंधित कैंसर और स्तन से संबंधित कैंसर के मरीज पाए गए है. उन्होंने बताया कि जिले के सदर प्रखंड, नगर निगम और डंडखोरा प्रखंड में मिले कैंसर के 6 रोगियों की मौत हो चुकी है. जिसका रिकार्ड विभाग के पास है. मगर कैंसर से मरने वाले रोगियों की दर में बढ़ोतरी हुई है. कई रोगियों के परिजनों द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. कैंसर स्क्रीनिग टीम की डॉ. सांभवी प्रिया ने बताया कि स्क्रीनिंग के क्रम में 650 रोगी ऐसे में मिले हैं.

जिनमें कैंसर रोग होने की संभावना है. सभी रोगियों के स्वास्थ्य और शारीरिक लक्षण पर निगरानी की जा रही है. वहीं इनमें से 50 रोगी ऐसे में जिनमें कैंसर होने का प्रबल लक्षण हैं. वहीं 19 कैंसर रोगियों का इलाज चल रहा है. सदर प्रखंड के 15 कैंसर रोगियों का लक्षण समय पर दिखने और रोगियों के परिजनों और सदर अस्पताल के टीम की तत्परता के कारण इलाज पूर्ण हो चुका है. संबंधित रोगी का इलाज पूर्ण होने के बाद वे लोग आम लोगों की तरह जीवन यापन कर रहे हैं.
6 दिनों तक चलेगा कैंसर जागरूक सप्ताह गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि कैंसर रोगों के लक्षण और इलाज के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए 6 दिनों तक जागरूकता सप्ताह चलाया जायेगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है. गैर संचारी विभाग के पदाधिकारी डॉ. आर सुमन ने बताया कि कैंसर के बढ़ते रोगियों को देखते हुए कैंसर के होने के कारण और लक्षण के अलावा कैंसर न हो इसके लिए जीवन शैली कैसी हो. इसके लिए सभी 16 प्रखंडों में 4  से जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इस क्रम में जिले के सभी प्रखंडो में कैंसर रोग से बचाने और कैंसर के लक्षण दिखने पर सदर अस्पताल या संबंधित विभाग के अधिकारी से संपर्क करने के लिए जागरूक किया जायेगा.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story