Samachar Nama
×

Madhubani पूर्णिया ने एस.राज की शानदार जीत

Indore सब जूनियर मिनी रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 31 मार्च से

बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन एवं खगड़िया बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित हंड्रेड दूसरा बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के  इंडोर स्टेडियम में पुरुष एकल वर्ग में मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने मुंगेर के पेयोम पुष्कर को 21-18 व 21-12 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. मुंगेर के पराग सिंह ने भागलपुर के रितेश कुमार को 21-18 व 9-21 तथा 21-16 से हराया. पूर्णिया के समीप राज ने पटना के ऋषिकेश कुमार को 22-20 व 21-12 से हराया.

पटना के सक्षम वश ने औरंगाबाद के रूपेश राज को 21-13 व 21-15 से हराया. महिला एकल वर्ग में पूर्णिया की सलोनी कुमारी ने भोजपुर की कुमारी वर्षा को 21-15 व 21-17 से हराया. मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी ने पटना की सिमरन सिंह को 21-11 व 21-11 से हराया. भोजपुर की कुमारी भावना ने पटना की श्रीजा को 21-11 व 13-21 व 21-11 अंकों से हराया. पुरुष युगल वर्ग में पटना के तवरेज तथा आकाशदीप की जोड़ी ने भागलपुर एवं मुंगेर के रितेश कुमार तथा संतु कुमार को 21-18 व 23-21 से हराया. मुजफ्फरपुर के सत्यम कुमार तथा यशवर्द्धन ने पटना के आदित्य रंजन तथा गोपाल कुमार की जोड़ी को 21-15 तथा 21-19 अंकों से हराया. जहानाबाद तथा औरंगाबाद के प्रियांशु सिंह एवं रूपेश राज ने पटना एवं समस्तीपुर के अनुशील सुंदरम तथा उज्ज्वल प्रकाश को 21-16 व 21- 14 से हराया. मिश्रित युगल में खगड़िया एवं पटना के अंकित कुमार तथा सारा कौशल की जोड़ी ने कटिहार एवं नवादा के प्रकाश कुमार एवं काव्य कुमारी की जोड़ी को 21-17, 18-21 एवं 21-05 अंकों से हराया. खगड़िया के अंकित कुमार मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में स्थान पक्का कि या. निर्णायक रिसन कुमारी, अर्जुन कुमार शाह, कृष्ण कुमार, अजीज आलम, एजाज अहमद व रौनक थे. बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ एच प्रसाद ने कहा फाइनल 26  को होगा. खगड़िया बैडमिंटन एसोसिएशन के संजीव प्रकाश, आईएमएस सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार के अलावा डॉ सुनील कुमार, डॉ प्रेम कुमार, सदानंद प्रसाद, राजेश गुप्ता, अमन सिन्हा, डॉ जैनेंद्र नाहर थे.

 

मधुबनी न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags