Samachar Nama
×

Madhubani पिकअप और बाइक की टक्कर, दो भाइयों की मौत

Motihari दुघर्टना में जख्मी दूसरे युवक की भी हुई मौत,मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर समेली विषहरी स्थान के निकट मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो भाइयों की जान चली गयी. मृतकों की पहचान पूर्णिया जिला के रानीपतरा थाना अन्तर्गत मजहुआ निवासी शंकर महतो (59 वर्ष) और उनके भाई कमलदेव महतो (54 वर्ष) के रूप में हुई है. इस हादसे में पिकअप का चालक पटना निवासी देवेंद्र पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

ग्रामीणों के अनुसार बिषहरी स्थान के समीप समेली की ओर से आ रही बाइक पर सवार दोनों भाइयों को सामने से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी. इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गयी. हादसे में बाइक सवार दोनों भाई एवं पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद आसपास के लोगों ने तीनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए समेली सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने तीनों को कटिहार रेफर कर दिया. लेकिन दोनों बाइक सवार भाइयों की मौत कटिहार ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी.

मुजफ्फरपुर मरीज की मौत पर हंगामा

मीनापुर अस्पताल से सटे एक खपड़ैल मकान में इलाज के दौरान घोसौत गांव के नवल प्रसाद (55 वर्ष) की मंगलवार को मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साए परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इलाज करने वाले डाक्टर का नाम डॉ. श्रवण कुमार है और वह मीनापुर अस्पताल में कार्यरत हैं.

मृतक के पुत्र ने बताया कि दोपहर को बाबूजी की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद डॉ. श्रवण कुमार के पास लेकर आये. यहां स्लाइन चढ़ाने के दौरान उनकी मौत हो गई. दूसरी ओर डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि मृतक का आक्सीजन लेवल कम था. डॉक्टर ने बताया कि उनके यहां पहुंचने के दस मिनट बाद रोगी की मौत हो गई.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags