Samachar Nama
×

Madhubani फलका पंखे में दौड़ी बिजली,युवक की मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क  तेज गर्मी के बीच  दिन के करीब दस बजे फलका प्रखंड के सोहथा दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड-दो बिंदटोली गांव निवासी सुचित महतो (38) का बिजली करंट लगने से मौत हो गयी.

परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी फलका ले गए.जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना के बारे में मृतक सुचित महतो की पत्नी सुनीता देवी ने बतायी की मृतक ट्रैक्टर चलाकर खेत से घर आया और गर्मी लगने के कारण स्टैंड पंखा को पकड़कर घूमा कर अपने तरफ करने लगा. पंखा में बिजली करंट आने के कारण उनके पति की मौके पर मौत हो गयी. वहीं मृतक की मां तेतरी देवी,बहन माया देवी,दो पुत्र व एक पुत्री सहित सभी परिजन रो-रोकर बदहवास थे. प्रमुख दीपशिखा सिंह,मुखिया अनिता गुप्ता, समाजसेवी अमित गुप्ता व उप मुखिया पवन कुमार आदि मौके पर शोक संवेदना व्यक्त किया. मृतक के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

बाइकों की टक्कर में पति पत्नी समेत पांच घायल

स्टेट हाइवे 77 पर  की दोपहर आरपीवाई कॉलेज के निकट बाइकों की टक्कर में पति पत्नी समेत पांच लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए पीएचसी लाया गया. चिकित्सक ने सभी का इलाज किया.

इनमें से टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सपहा निवासी रानी देवी (24) को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायलों में रानी देवी के पति मुन्ना कुमार मंडल (), तेतरी देवी (25) एवं टीकापट्टी निवासी सूरज कुमार (23) राजेश कुमार (20) एवं मुन्ना की बच्ची शामिल है. घायल मुन्ना ने बताया कि वह पत्नी बच्चे और भाभी के साथ बाइक से कुरसेला जा रहे थे.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story