Madhubani तीन महीने से बगैर जेई का चल रहा है जिले का बिजली विभाग, शहर के 30 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं की बढ़ गई है परेशानी

बिहार न्यूज़ डेस्क पिछले करीब तीन महीने से बिजली विभाग बगैर जेई का चल रहा है. इससे विभाग का काम प्रभावित हो रहा है. मधुबनी शहर में तीन महीना से एक भी बिजली जेई नहीं है. कुछ दिन लोहा जेई फिर बाद में रहिका जेई को प्रभार दिया गया. लेकिन उनके पास खुद अपने क्षेत्र का वर्क अधिक रहने के कारण शहरी क्षेत्र में पूरा समय नहीं दे पाते हैं.
इससे मधुबनी शहर के 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है. नया कनेक्शन और बिजली बिल का सुधार कार्य प्रभावित हो रहा है. इस समस्या की ओर न विभाग दे ध्यान दे रहा है न जिला प्रशासन. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं. हाल ये है कि उपभोक्ता अपने काम से बार-बार जेई को कॉल करते हैं. लेकिन उनका काम नहीं होता है. वैसे भी मधुबनी शहर को आबादी के हिसाब से कम से कम दो जेई चाहिए. लेकिन यहां एक भी जेई नहीं है.
लोहा एवं रहिका के जेई से किसी प्रकार काम चल रहा है. मधुबनी जेई अनिल कुमार के गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद से उधार के जेई से विभाग का काम चल रहा है. शहर के प्रकाश चौधरी, नवीन कुमार, संजय सहित कई लोगों ने बताया कि जेई नहीं रहने से काफी परेशानी होती है. प्रकाश कुमार पिछले एक महीना से नये कनेक्शन के लिए मीटर लगाने को कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
वहीं कई उपभोक्ता बिजली बिल सुधार के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. टाउन जेई कभी रहिका में रहते हैं तो कभी मधुबनी मे. रहिका एवं मधुबनी जेई का दो सरकारी फोन रिसिव करना भी उनके लिए आसान नहीं है.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क