Samachar Nama
×

Madhubani कोसी नदी पर पुल हादसे में एक मजदूर की मौत, 10 जख्मी

Motihari दुघर्टना में जख्मी दूसरे युवक की भी हुई मौत,मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम

बिहार न्यूज़ डेस्क सुपौल जिले के सुपौल सदर थाना क्षेत्र के मैरचा के पास कोसी नदी पर  सुबह पुल हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 10 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा गांव स्थित कोसी पश्चिमी तटबंध से सुपौल जिले के बकौर कोसी पूर्वी तटबंध तक कोसी नदी पर पुल निर्माणाधीन है. इस पुल पर सुपौल सदर थाना क्षेत्र के गोपालपुर सिरे पंचायत के मैरचा के पास पुल पर सिगमेंट बॉक्स चढ़ाने के दौरान भीषण हादसा हो गई. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई तथा 10 मजदूर जख्मी हो गये. यह घटना  सुबह साढ़े सात बजे पुल के पिलर संख्या 153 एवं 154 के बीच हुई. सूचना पाकर सुपौल के डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, सुपौल सदर के एसडीओ इन्द्रवीर कुमार सहित अन्य अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ घटनास्थल मैरचा पहुंचे. डीएम ने दुर्घटना में एक मजूदर की मौत तथा 10 मजदूर के जख्मी होने की पुष्टि की है. इस पुल हादसा में मरे सुपौल जिले के किशनपुर थाने के पंचगछिया गांव के विपिन कुमार यादव की ससुराल मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के ललवाराही भेजा गांव में है. विपिन दो महीने से इस पुल निर्माण में काम कर रहा था. उसकी शादी छह वर्ष पूर्व भेजा थाने के ललवाराही गांव के उत्तम लाल यादव की पुत्री देवदाय देवी के साथ हुई थी. उन्हें तीन वर्ष का एक पुत्र जीबछ कुमार तथा एक वर्ष की पुत्री अन्नु कुमारी हैं. सूचना मिलते ही भेजा ललवाराही से दर्जनों लोग पहले घटनास्थल पर मैरचा पहुंचे. फिर उसके बाद सभी लोग किशनपुर के पंचगछिया गये. मृत युवक के ससुर उत्तम लाल यादव तथा साला इंदल यादव ने बताया कि चार दिन पूर्व ही उनकी बहन सपरिवार ललवाराही आई थीं.

मृतक विपिन यादव भी परिवार के साथ ससुराल आये थे. इधर, पुल निर्माण कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड की ओर से मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये का चेक दिया गया.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story