Samachar Nama
×

Madhubani 136 नये प्राथमिक स्कूल जमीन के अभाव में हुए मर्ज

Mandi के 76 स्कूल उत्कृष्टता संस्थान

बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के सभी 16 प्रखंडों में संचालित 136 विद्यालयों को मूल विद्यालय में मर्ज कर दिया है. भूमिविहीन और भवन विहीन प्राथमिक विद्यालय को मूल विद्यालय में मर्ज किया गया है. जिसके तहत जिले के अहमदाबाद के सात व आजमनगर के 29 ,बलरामपुर 11 एवं बरारी से 10 व बारसोई के आठ तथा डंडखोरा से पांच एवं हसनगंज से दो एवं कदवा के  व कटिहार के सात और कोढ़ा के पांच एवं कुर्सेला तीन व मनिहारी के सात और प्राणपुर से छह और समेली से एक तथा फलका प्रखण्ड के पन्द्रह भूमिहीन व भवनहीन प्राथमिक विधालय को मूल विद्यालय में संविलिन कर दिया गया है.

फलका प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी राम दहिन प्रसाद ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड के भूमिहीन व भवनहीन 15 विधालयो को मूल विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी भूमिहीन व भवनहीन विद्यालय मूल विद्यालय में वर्षों से शिफ्ट थे. बच्चों का पठन-पाठन इसी मूल विद्यालय में किया जाता था.

वरीय से जुड़े रहने का लिया संकल्प

मारवाड़ी महाविद्यालय के समाजशास्त्रत्त् विभाग के सत्र - के तृतीय वर्ष के छात्रों की  विदाई दी गई. विदाई द्वितीय वर्ष सत्र -25 के छात्रों ने कार्यक्रम आयोजित कर दी. प्राचार्य डॉ. शिव प्रसाद यादव ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विभागाध्यक्ष डॉ. संगीत कुमार ने छात्रों को एक दूसरे के साथ जुड़े रहने का आ’ान किया. डॉ. रीना झा ने छात्र-छात्राओं को जीवन के संघर्ष के प्रति सावधान किया.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story