बिहार न्यूज़ डेस्क नगर निगम के मध्य स्थित लाइब्रेरी से महंथी लाल चौक जाने वाली मुख्य सड़क को बीच में ही काट कर अवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. सड़क को बीच में काटकर कच्चा नाला बना दिया गया है. जिससे इस सड़क में अवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. यह नायाब नमूना शहर में देखने को मिल रहा है.
महंथी लाल चौक के पास के एक ओर बने नाले के पानी को दूसरी ओर ले जाने के लिए पूर्व के बनाये गये पुल के बंद होने के बाद सड़क को बीचोंबीच ही काट दिया गया है. जिससे सड़क पर पूरी तरह से आना जाना बंद हो चुका है. लगभग एक माह पहले यह सड़क काटी गयी है और इसके निर्माण या मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. यह सभी को आश्चर्य में डाल रहा है. इस स्थान के एक ओर कब्रिस्तान है और दूसरी ओर के पानी के पूर्व के बहाव वाले स्थान को भर दिया गया है. जिससे इस पूरे इलाके में हालत नारकीय बनी हुई है.
नगर आयुक्त को नहीं है मामले की जानकारी
नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जर्जर सड़क के निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. लेकिन सड़क को बीच से काटने के सवाल पर इन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है. इस मामले की शीघ्र जांच कर रास्ते को चालू कराया जायेगा. दूसरी ओर सड़क काटे जाने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.
कई मोहल्ले में लोगों को जलजमाव से परेशानी
आधे दर्जन मोहल्ले में बिन बारिश के ही जलजमाव से लोग परेशान हैं. तिलक चौक, महंथी लाल चौक, लाइब्रेरी चौक व धोबी घाट वाले मोहल्ले में हालत इतनी खराब है कि इस एरिया के रास्ते से एक बार आने जाने वाले फिर से आने से परहेज करने लगे हैं. केनरा बैंक से मिनी बस स्टैंड होते हुए मुख्य सड़क को जाने वाली सड़क जानलेवा बन चुकी है. धोबी घाट से महिला कॉलेज रोड की हालत काफी खराब है. इसतरह से इस प्ूारे एरिया में नाला का गंदा जमा पानी व जर्जर सड़क से लोग बेहाल हैं. इस बदहाली से 15 हजार की स्थानीय आबादी के साथ ही सैकड़ों लोग जो प्रतिदिन इस होकर आते जाते हैं, प्रशासन को कोसने को विवश हैं. क्योंकि यहां की समस्याओं को लेकर लगातार शिकायत की जाती रही है. इसके बाद भी सुधार नहीं हो पाया है.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क