Samachar Nama
×

Madhubani जेपीयू की छात्राओं को इसी सत्र में मिलेगी हॉस्टल की सुविधा

पूर्व में कोचिंग और हॉस्टल संचालकों के लिए भी जारी की थी इससे पहले 27 सितंबर को राजस्थान सरकार की ओर से कोचिंग और हॉस्टल संचालकों के लिए भी अलग से गाइडलाइन जारी की गई थी।
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने अपने कार्यालय कक्ष में  प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. विवि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व समाधान के बारे में चर्चा की. कुलपति प्रो. वाजपेयी ने बताया कि परीक्षा के लंबित सेशन को पटरी पर लाना मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है. विश्वविद्यालय में छात्रों की लंबित नामांकन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे आए तो कुछ दिन हो गया लेकिन मैं मात्र पांच दिनों से कार्य कर रहा हूं. इसमें इस बात का अनुभव किया कि छात्र जो दूर दराज से आते हैं, किराये पर रहते हैं उनके लिए हॉस्टल की सुविधा, शिक्षकों को पठन-पाठन करने के अलावा शोध एवं अलग-अलग कार्यों के चलते 8 से 10 घंटे रहना पड़ता है और उनके बैठने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से जगह नहीं है. इसकी व्यवस्था बहुत जल्द सुदृढ़ कर दी जाएगी.
15 दिनों में विवि कैम्पस में कैंटीन : विवि कैम्पस में 15 दिनो में कैंटीन शुरू हो जाएगा. इससे दूर दराज के छात्रों को खाना नाश्ता की समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा. यह विश्वविद्यालय शहर से दूरी पर है. इससे छात्रों को इन समस्याओ से जूझना पड़ता है. छात्राओं को रहने के लिए इसी सत्र में हॉस्टल उपलब्ध हो जाएगा. साथ ही 22 - 24 के नामांकन की प्रक्रिया भारत सरकार के समर्थ नामक साइट से शुरू किया जाएगी जो बिल्कुल नि:शुल्क होगी. इससे करोड़ों रुपए की बचत होगी और वह रुपया विश्वविद्यालय के विकास पर खर्च किया जाएगा. कुलपति प्रो पीके बाजपेई ने यह भी बताया कि कल ही महामहिम से मिलकर लौटा हूं जिसमें विश्वविद्यालय की बहुत सारी समस्याओं पर बात हुई है.


कुलपति आवास में अतिथि गृह व परीक्षा भवन में शिफ्ट होंगे क्लास : चार एजेंडा मुख्य है. इसमें गर्ल्स हॉस्टल, गर्ल्स कॉमन रूम, इंडोर स्टेडियम व सेंट्रल लाइब्रेरी शामिल है . तीन भवन हम लोगों के तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुलपति निवास को अतिथि गृह में बदला जाएगा. अतिथि गृह में 24 कमरे हैं . साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय का परीक्षा भवन तीन तल्ले है और प्रति तल्ले में 1000 परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जा सकती है.
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में एक बार में तीन हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जा सकती है. अभी उतने परीक्षार्थी हैं नहीं इसलिए परीक्षा भवन में अभी घेरा डालकर पठन पाठन का कार्य होगा.
जेपीयू की बंजर पड़ी जमीन पर पौधरोपण,बाउंड्री के लिए मिले 4.47 करोड़
जेपीयू की बंजर पड़ी जमीन पर पौधरोपण कर विश्वविद्यालय को हरा भरा बनाया जाएगा. कुलपति ने बताया कि बाउंड्री वाल के लिए चार करोड़ 47 लाख रुपये का आवंटन हुआ है. सब ठीक-ठाक रहा तो इसी सत्र के अंत तक कैंपस का स्वरूप बदल जाएगा . उन्होंने यह भी बताया कि जेपीयू में 16 विभाग चलते हैं. इसमें 56 शिक्षक के पद अतिरिक्त मिलेंगे. इस तरह विभागों में अब 100 से ऊपर शिक्षक की संख्या हो जाएगी. एक वर्ष के अंदर नेट से ग्रेडेशन का काम हो जाएगा . उन्होंने यह भी बताया कि पहले नैक से विश्वविद्यालय को ए ग्रेड, बी ग्रेड, सी ग्रेड यदि ग्रेड दिए जाते थे . जो अब यूजीसी ने अपना इसमें परिवर्तन किया है व अब यूजीसी से ग्रेडेशन मंे ए बी सी इत्यादि खत्म कर दिया है.
पढ़ाई के साथ स्किल डेवलपमेंट और सर्वांगीण विकास का लक्ष्य
छात्रों से अपील करते हुए कुलपति ने कहा कि छात्र विश्वविद्यालय आए और पढ़ाई करें. शिक्षा की गुणवत्ता को हम बेहतर करेंगे. पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी बात हुई. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी कई डिग्री के साथ स्किल डेवलपमेंट के कोर्स भी चलाए जाएंगे . इसके साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्पोर्ट्स, योग इत्यादि कि व्यवस्था रहेगी. इससे छात्रों का पर्सनालिटी डेवलपमेंट होगा.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story