Samachar Nama
×

Madhubani मैथिली भाषा के प्रसार से जुड़ा है मिथिला का विकास

मैथिली ‘श्रीमद्भगवत गीता’ हुई ऑनलाइन

बिहार न्यूज़ डेस्क  मध्य विद्मालय रहिका के मैदान परिसर के विद्यापति मंच पर आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

कार्यक्रम का आगाज भगवती वंदना जय जय भैरवि गीत से शुरुआत हुई. कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार उदय चन्द्र झा विनोद ने कहा कि महाकवि विद्यापति की काव्य शैली मिथिला सहित समूचे विश्व का अमूल्य धरोहर है. उन्होंने कहा कि महाकवि की रचना से अंग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच,स्पेनिश सहित विश्व के प्रमुख भाषा प्रभावित है.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विद्यापति सेवा संस्थान दरभंगा के महासचिव डा.बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मैथिली भाषा के विकास से देश का आर्थिक विकास जुड़ा हुआ है.

मैथिली भाषा के पठन पाठन सीबीएसई बोर्ड सहित सहित सभी राज्यों के माध्यमिक शिक्षा परिषद पाठयक्रम शामिल करें तो मैथिली भाषा के क्षेत्र में रोजगार सृजन होने की संभावना है. कार्यक्रम में मैथिल समाज रहिका के सचिव प्रो.शीतलाम्बर झा ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में जटाधर पासवान, राजनीति रंजन सहित नामचीन लोक संगीत के कलाकारों के गीत के गायन से देर रात श्रोताओं को झुमाते रहे.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story