Samachar Nama
×

Madhubani ओला से आम-लीची को नुकसान, मूंग को फायदा, जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसल प्रभावित

Gurgaon प्रदेश के 44 शहरों में बारिश-ओलावृष्टि का आसार 

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में  देर शाम आंधी के साथ बारिश से आम व लीची को काफी नुकसान होने की बात बताई जा रही है. वहीं खेतों में लगे मूंग की फसल के लिए बारिश को फायदेमंद बताया गया है. खेतों में लगी गेहूं की फसल व गेहूं काटकर खेतों में छोड़ी गयी पसरी को भी कुछ हद तक क्षति पहुंची है.

आम व लीची के व्यवसायी बजरंगी पंडित ने बताया कि आधे घंटे की तेज हवा से आम व लीची के टिकोले को काफी नुकसान हुआ है. छोटा दाना रहने के कारण गिरे हुए टिकोला किसी काम का नहीं रहा.

किसान असर्फी कामत ने बताया कि जो गेहूं खेत में लगी थी उसे तो कम पर जो खेत में काटकर पसरी छोड़ा गया था उसे कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है. खेतों में लगी मूंग की फसल को काफी फायदा हुआ है. खेतों में नमी आने से पौधे में विकास होगा. जिले के खजौली समेत कई इलाकों में बारिश के ओलावृष्टि भी हुई. इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ.

तेज आंधी से फसलों को हुआ नुकसान घोघरडीहा में बीती शाम अचानक मौसम के मिजाज एकाएक बदलने से बहुत तेज आंधी आने से आम और लीची की फसलों को नुकसान पहुंचा है. क्षेत्र में कहीं कहीं वर्षा होने की भी जानकारी दी गई है, जिससे गेहूं एवं दलहन की तैयार फसलों को भी नुकसान होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में वर्षा एवं ओले गिरने की संभावना जताई गई है. इसका आम एवं लीची पर खराब असर होने की आशंका जताई जा रही है. यह क्षेत्र के किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

तेज आंधी से मिडिल स्कूल की छत का सरिया गिरा

प्रखंड क्षेत्र में  की रात्रि को आयी तेज आंधी से कई फूस के घरों और आम की फसलों को नुकशान हुआ है. इस तूफानी हवा ने लौकही मिडिल स्कूल के नव निर्मित हो रहे भवन के छत के लिए बांधे गए सरिया भी छत से पलट कर नीचे गिर गया. यह आंधी रात में आयी इसलिए इससे किसी प्रकार जान माल को क्षति नहीं पहुंची. वैसे इस तूफान ने कई पेड़ पौधों तथा फूस के घरों को भी क्षति पहूंचाया. किसानों की माने तो आम के अलावे गेहूं की फसलों को भी इससे नुकसान हुआ है.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story