बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के रहिका कोठा टोल में की सुबह एक युवक द्वारा पिस्टल चलाने से एक ग्रामीण राहगीर जख्मी हो गया. जानकारी अनुसार विगत कुछ दिनों से चल रहे आपसी विवाद ने खुनी रंजीश में बदल गया. जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली किसी अन्य व्यक्ति के पैर में जा लगी. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह तकरीबन 10:15 बजे रहिका कोठा टोल निवासी संजू झा का सुरेश यादव व उनके पुत्र गुगल यादव के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई. इसी क्रम में संजू कुमार ने कमर से पिस्टल निकाल कर सुरेश यादव के उपर गोली चला दी. सुरेश अपने उपर फायरिंग होता देख छलांग लगा दिया, तभी रास्ते पर दूध लेकर बिठो यादव अपने घर को लौट रहा था. गोली उसके पैर में जा लगी. गोली की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर उधर भागने लगे. घटना के बाद संजू मौका का फायद उठाते हुए वहां से भाग निकला. लोगों ने बताया कि गोली से घायल व्यक्ति को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. जहां एक निजी अस्पताल पहुंचे. जख्मी 70 वर्षीय बिठो यादव का ईलाज चल रहा है. पुलिस को सूचना घटना के आधे घंटे बाद मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे इलाके को घेरकर पिस्टल चलाने वाले युवक की तलाश दिनभर लेती रही. पुलिस गिरफ्तार करने में लगी हुई थी.
विकास कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड में एक-एक चिन्हित पंचायत में सरकार की चल रही योजनाओं, विकास कार्यों आदि का अधिकारियों ने सघन जांच हुई.
सभी चिन्हित 21 पंचायतों में शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए. प्राप्त आवेदन के आलोक में संबंधित अधिकारियों द्वारा कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया.लोगों को सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने स्वयं कई सुदूर पंचायतों में पहुंचकर शिविर का किया निरीक्षण एवं पंचायतों में चल रही विकास कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने लखनौर प्रखंड के कैथिनिया पंचायत, मधेपुर प्रखंड के नवादा पंचायत आदि में चल रहे शिविर में पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीण से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना. डीएम ने ग्रामीणों से पंचायत में चल रही विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क