Samachar Nama
×

Madhubani अगलगी महेशवारा में 4 घर जले दो मवेशी समेत गृहस्वामी झुलसे, वार्ड पांच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ढाई लाख की संपत्ति के नुकसान की आशंका
 

Madhubani अगलगी महेशवारा में 4 घर जले दो मवेशी समेत गृहस्वामी झुलसे, वार्ड पांच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ढाई लाख की संपत्ति के नुकसान की आशंका


बिहार न्यूज़ डेस्क महेशवारा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित वार्ड पांच के निवासी रामजतन दास के घर बीती रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार फूस के घर, एक नयी बाइक, घर मे रखे सभी समान सहित ढाई लाख रुपये की संपति जलकर खाक हो गया. अग्निकांड में गृहस्वामी रामजतन दास और उनके पुत्र सोनू दास, एक दुधारू भैंस, उसी भैंस का बच्चा भी बुरी तरह से झुलस गया.

आग की लपटें इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगवाना पड़ा. काफी देर तक ग्रामीण आग बुझाने और गृहस्वामी और उनके परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की जद्दोजहद करते रहे. आधी रात में गृहस्वामी सपरिवार गहरी नींद में थे. पंचायत के मुखिया महेश कुमार यादव और सरपंच रुद्र राम ने घटना की सूचना थाना को दिया इसके बाद बाबूबरही थानाध्यक्ष राहुल कुमार और अंचल सीओ विजया कुमारी दो फायर बिग्रेड भिजवाई. फिर ग्रामीणों के सहयोग से आग के फैलते लपटों पर काबू पाया गया. हर घर से लोग पानी और बर्तन लेकर आग को बुझाने में लग गए.
इधर, मेडिकल और वेटनरी टीम के साथ अग्निकांड स्थल पर सीओ पहुंच इसके बाद झुलसे लोगों और मवेशियों के उपचार शुरू हो सका. क्षति को लेकर  राजस्व कर्मी ने संपति का मुल्यांकन किया. तत्काल आपदा प्रबंधन कोष से चेक के माध्यम 98 सौ रुपये, राशन, पॉलीथिन की सहायता मुहैया की गई.
मेडिकल टीम में डा. नंदलाल, एएनएम सुनैना, ड्रेसर फूलहसन तथा वेटनरी टीम में डॉ. मुकेश कुमार झा, सहायक संतोष यादव थे. जो प्राथमिक उपचार के उपरांत मुफ्त में दवाईयां प्रदान की. मौके पर संजीत पांडेय, मनोज राय, अशोक मंडल, दीपक मंडल, रामकलेवर पासवान, विश्वनाथ पासवान आदि शामिल थे.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story