Samachar Nama
×

Madhubani जिले की आबादी 59 लाख, आग बुझाने को सिर्फ 23 दमकल गाड़ी, जिले में आग लगने की घटना में तेजी से हुई है वृद्धि लेकिन संसाधन नहीं बढ़ रहे
 

Madhubani जिले की आबादी 59 लाख, आग बुझाने को सिर्फ 23 दमकल गाड़ी, जिले में आग लगने की घटना में तेजी से हुई है वृद्धि लेकिन संसाधन नहीं बढ़ रहे


बिहार न्यूज़ डेस्क ज हवा व गर्मी चढ़ते ही जिले में तेजी से अगलगी की घटना सामने आने लगी है. बीती रात बाबूबरही के महेशवाड़ा गांव में हुई अगलगी की घटना में दो मवेशी की मौत हो गई. पशुपालक राम जतन दास बुरी तरह जख्मी हो गए.
आग पर काबू पाने एवं जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर  जिले में उपलब्ध संसाधनों की पड़ताल की गई तो कई खामियां सामने आई. 59 लाख से अधिक की आबादी केवल 23 अग्निशमन वाहन के भरोसे है. कई थानों में अग्निशमन वाहन उपलब्ध नहीं है. अगलगी की घटना होने पर सुदूर देहात के लोग भी अनुमंडल फायर स्टेशन स्थित अग्निशमन वाहन पर निर्भर है.

अग्निशमन वाहन के अभाव में कर्मचारी समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाते हैं. इस बात की शिकायत भी लोगों में अधिक है. उधर, अगलगी की घटना पर नजर डाले तो लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बड़ी संख्या में मवेशी की मौत हो चुकी है. किसान व पशुपालक की जान जा चुकी है. वर्ष 2021 में ग्रामीण इलाकों में 129 एवं शहरी इलाकों में 26 घर जलकर राख हुआ था. जबकि वर्ष 2022 में 132 ग्रामीण एवं 34 शहरी अग्निकांड की रिपोर्ट दर्ज की गई. वर्ष 2023 में अबतक 42 घर जल चुका है. सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया लेकिन किसान व पशुपालक को नुकसान की भरपाई नहीं हो सकी.
65 मवेशियों की हो चुकी है मौत पिछले दो साल में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हुई अगलगी की घटना में दो लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 65 मवेशी की झुलस कर मौत हो चुकी है.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story