Samachar Nama
×

Madhubani तपती गर्मी से सूख रही फसल, किसान हलकान

Raipur बादल व बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, 7 डिग्री गिरा तापमान

बिहार न्यूज़ डेस्क तपती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं खेतों में लगे फसल भी जलने लगे है. खेतों से नमी जा रही है. नमी को बनाए रखने और फसलों को जिंदा रखने के लिए किसानों को अतिरिक्त पानी की व्यवस्था खेतों में करना पड़ रहा है. सबसे अधिक चुनौती मखाना, जूट, मूंग, मिर्च आदि खेत में लगे फसलों को हो रही है.

पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने तथा कड़ाके की धूप व पछुआ हवा चलने के कारण खेतों से नमी गायब हो रही है. खेतों में नमी बरकरार रखने के लिए किसान महंगे डीजल व पंप सेट के सहारे फसल को बचाने की कोशिश कर रहे है. बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से गर्मी में लगातार बढ़ोतरी के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है,जिससे किसान फसलों की सिंचाई में मोटर का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं. क्षेत्र के किसान नीतीश कुमार,शुभम कुमार,शंकर सिंह, राघव सिंह,अमित गुप्ता,कुंदन कुमार,राजेश मंडल आदि ने बताया कि तपती धूप व पछुआ हवा के कारण खेतों से नमी गायब हो रही है. वहीं खेतों तक बिजली नहीं मिलने की वजह से अतिरिक्त खर्च उठाकर पौधों में पानी दिया जा रहा है. वरना फसल जलकर बर्बाद हो जाएगा. यह हाल कमोबेश कुरसेला, फलका, पोठिया, कोढ़ा, आजनगर, बारसोई, डंडखोरा समेत सभी प्रखंडों के किसान परेशान है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो अगले सप्ताह से हीट वेव का असर कम होगा. वहीं  से जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है. फसलों को अतिरिक्त पानी की व्यवस्था मुहैया कराना पड़ता है. इसलिए अगर बारिश हो जाती है तो फिर पटवन की समस्या से काफी राहत मिलेगा. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने अत्यधिक गर्मी है. इसलिए पौधे में नमी की मात्रा तो अधिक होनी चाहिए. इस सीजन में अभी तक कोई शिकायत नहीं आयी है. अगर मामला गंभीर रुप से आता है तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

मधुबनी न्यूज़ डेस्क

Share this story