Samachar Nama
×

Madhubani बरारी प्रखंड के छह खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन पर दी बधाई

Nainital खिलाड़ियों के साथ काम कर रही सरकार आर्या

 बिहार न्यूज़ डेस्क नेशनल जूनियर शैम्बो चैम्पियनशीप का आयोजन 26  से 28  2024 का आयोजन महाराष्ट्र के शम्बाजीनगर के डिविजनल स्पोर्टस गरणेश परिसर में किया गया. जहां बरारी प्रखंड के छह खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया.  खिलाड़ियों ने सिल्वर पदक हासिल कर राज्य व जिले का मान बढ़ाया है. करिश्मा कुमारी 50 क्रिलोग्राम भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक ,आशीष रमन 64 किलोग्राम मे प्रथम स्थान स्वर्ण पदक,सुभाष कुमार यादव 61 किलोग्राम मे प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक,रुपेश कुमार 41 किलोग्राम मे स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. विष्णु कुमार 71 किलोग्राम मे सिल्वर पदक निशा कुमारी 62 किलोग्राम मे बेहतर प्रदर्शन किया. सभी खिलाड़ियो को शैम्बो के जिला सचिव शतीस कुमार सिह व वरिष्ठ शैम्बो खिलाड़ी अभय कुमार मिश्रा ने सम्मानित कर बधाई दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सभी विजेता खिलाड़ी बरारी कटिहार के रहने वाले है. बरारी मुख्य पार्षद बबीता

कुमारी,उपमुख्य पार्षद अमन कुमार,एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती,जिला परिषद गुणसागर पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामन की. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे कटिहार जिला क्रिकेट लीग के ए डिविजन में गुरूवार का मैच व्हाइट इलेवन बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के बीच 40-40 ओवर का खेला गया. व्हाइट इलेवन क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में 136 रनों पर ऑल आउट हो गई. विष्णु कुमार 32 रन और सचिन यादव ,अभिषेक रजक  रन रन बनाए. फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हजरत अली ने 3 विकेट, प्रियांशु शेखर सिंह ने 2 विकेट और राज आर्यन यादव ने 2 विकेट लिया. फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी 137 रन का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 140 रन बना कर मैच को जीत लिया. बदरे आलम खान 50 रन नाबाद और किशन कुमार चौधरी ने 40 रन नाबाद बनाए. गेंदबाजी में व्हाइट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से श्रीयांश,अभिषेक झा ने 1-1 विकेट लिए. फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी 6 विकेट से मैच जीत कर 2 अंक हासिल किया. मैच में निर्णायक की भूमिका में दीपक जायसवाल और अजीत सिंह ने निभाई.
मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story