Samachar Nama
×

Madhubani प्रतिबंधित दवा, इंडियन व नेपाली करेंसी संग धराया

Buxar संगीन कांडों में वर्षों से फरार बबली दुबे धराया,हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप 

बिहार न्यूज़ डेस्क  48वीं वाहिनी एसएसबी सिमरारी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली व प्रतिबंधित दवाओं, बाइक, इंडियन व नेपाली करेंसी के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. सहायक उप निरीक्षक परितोष सरकार व अन्य जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 276/05 से लगभग 500 मीटर भारतीय क्षेत्र यह कार्रवाई की है.

एसएसबी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि एसएसबी जवानों ने महीनाथपुर गांव तस्लीम मंसूर को नशीली व प्रतिबंधित दवाओं, सौ भारतीय मुद्रा एवं 248 नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. य्वह बाइक से भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश कर रहा था. सशस्त्रत्त् सीमा बल के जवानों को उस पर संदेह हुआ तो यह कार्रवाई की गई. जब्त दवा भारतीय व नेपाली मुद्रा, बाइक एवं गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही के लिए बासोपट्टी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.

थाना पुलिस केस दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजनें की कार्यवाही में जुट गयी है. कमांडेंट ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्रत्त् सीमा बल लगातार अभियान चला रही है.

आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा.

मारपीट में महिला जख्मी, 10 पर केस

घर के बगल में गंदगी फेंकने से मना करने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसमें महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया. आरोपियों के खिलाफ सकरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. घटना के संबंध में थाना क्षेत्र की मेघौल भवानीपुर पंचायत निवासी चांद बीबी ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी मो जहीद तथा बेगम खातून एक साल से उनके घर के बगल में गंदा फेंकते आ रहे हैं. घटना के दिन भी वह गंदा फेंकने आई थी. मना किया तो मो जाहिद समेत अलाउद्दीन मो अंजार आदि 10 लोग गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. इस दौरान उनके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया गया. बाद में आरोपियों ने महिला के साथ भी दुर्व्यवहार किया. दिए गए आवेदन पर 10 आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story