Samachar Nama
×

Madhubani समर कैंप का बहिष्कार करेंगे साक्षरता कर्मी
 

Madhubani समर कैंप का बहिष्कार करेंगे साक्षरता कर्मी


बिहार न्यूज़ डेस्क साक्षरता कर्मी जिले में शिक्षा विभाग द्वारा लगाये जाने वाले समर कैंप का बहिष्कार करेगा. टोला सेवक और तालिमी मरकज संयुक्त रुप से स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा लगाये जाने वाले इस कैंप का संचालन नहीं करेगा.  भौआड़ा मध्य विद्यालय परिसर में तालिमी मरकज व टोला सेवक की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सीताराम महतो ने यह बात कही.
वक्ताओं ने कहा कि रहिका प्रखंड के सभी टोला सेवक और तालीमी मरकज़ की संयुक्त बैठक में इसका निर्णय हुआ है और इसका हर हाल मेें अनुपालन किया जायेगा. कहा ग्रीष्मावकाश में 01 जून 2023 से 30 जून 2023 तक समर कैम्प का आयोजन अपने अपने विद्यालय में करने का निर्देश अधिकारी के द्वारा दिया गया है. रहिका प्रखंड के सभी कर्मियों के द्वारा समर कैम्प का बहिष्कार कर दिया गया है. बताया वे समर कैम्प नही चलाएंगे.


कक्षा छह और वर्ग सात के कमजोर बच्चों को इस भीषण गर्मी के छुट्टी में समर कैम्प के माध्यम से पढ़ाने को कहा गया. जबकि शिक्षक को 50000 हजार से एक लाख तक महीने मिलता है वो छुट्टी पर रहेंगे और जिसको 9680 रुपया महीने मिलता है वो समर कैम्प चलाएंगे. कहा सरकार की अल्पसंख्यक समाज व महादलित समाज के गरीब कर्मियों के प्रति मानसिकता को उजागर कर रहा है. कहा वे वर्ग शिक्षक भी नही है. जो शिक्षक 365 दिन में बच्चे को दक्ष नही कर पाए तो किया हमलोग 30 दिनों में दक्ष कर पाएंगे. इसलिए हमलोग जिला से लेकर राज्य से लेकर प्रखंड अस्तर तक समर कैम्प का विरोध करेंगे. बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो. तमना, प्रखंड सचिव मो. दिलशाद, प्रखंड सचिव राजीव राम, उमेश चौधरी, दीपक, संजय, असरफ, गुफराना, सजदा, तंजीला, ममता, सपना, जमाल, वकार, किस्मत, नैमत, असरफ, विभा, अमर कुमार, पवन पप्पू, जगरनाथ व अन्य थे.

मधुबनी न्यूज़ डेस्क
 

Share this story