Samachar Nama
×

Madhubani बेनीपट्टी में चौराहों पर  हाई मास्ट टावर लाइट लगी

Alwar रोड लाइट जलाना व खड़ी कार की पेट्रोल चोरी : एक माह से हो रही एलईडी लाइटें

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर पंचायत के प्रमुख चौराहों पर हाई मास्क टावर लाइट लगा दी गई है. कई में बिजली कनेक्शन दे दिया गया है तो कई टावरों में कनेक्शन देने का काम जारी है. 50 फीट से अधिक की ऊंचाई पर लगी लाइट की रोशनी पूरे बाजार को उजाले में फैला रहा है. रात की अंधेरे में भी अब दूर से ही बेनीपट्टी नगर पंचायत की पहचान दिखने लगा है.

लगभग ढाई करोड़ की लागत से  हाई मास्क टावर लाइट लगायी जा रही हैं. इस सप्ताह सभी टॉवर में बिजल कनेक्शन कर चालू करने की संभावनाएं जताई गई है. लगाये गये लाईट की रख-रखाव नगर पंचायत के द्वारा किया जाना है. कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने बताया कि स्थल का चयन एवं लाइट लगाने का काम विभागीय संवेदकों के द्वारा किया जाना है. उन्होने बताया कि नगर पंचायत के माध्यम से हर वार्ड में स्ट्रीट लाईट लगाये जाएंगे. दोनों लाइट लग जाने से नगर पंचायत की हर गली एवं चौराहा रोशनी से जगमग रहेगा.

चयनित जगह: डॉ.अम्बेडकर चौक के निकट, विद्यापति चौक, अनुमंडल अस्पताल के प्रांगण में, बेनीपट्टी पीएचसी के प्रांगण में, डॉ.लोहिया चौक, प्रखंड कार्यालय प्रांगण में, गांधी चौक हरदिया टोल, बनकट्टा चौक, बेहटा काली स्थान के पास, महादेव स्थान मुख्य सड़क किनारे सरिसव, उरेन काली मंदिर के निकट, मलहा मोर बेतौना चौक, उच्चैठ भगवती स्थान मुख्य द्वार के पास, संसार पोखरा विद्यापति टॉवर के निकट, विमल झा के घर के निकट सड़क किनारे, बेहटा बाजार बजरंगबली मंदिर के पास, उगना चौक, कबीर चौक धोबी टोल वार्ड 17, हल्का कचहरी सरिसव गांव जानेवाली सड़क किनारे, महावीर मंदिर के निकट सड़क किनारे उरेन वार्ड 6, उच्चैठ पुरानी बाजार कालीदास डीह गेट एवं उमेश्वर महादेव मंदिर के निकट.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story