बिहार न्यूज़ डेस्क अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में अपनी मेहनत की कमाई जमा कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं . आपकी जमा पूंजी के साथ भी हो सकता है धोखाधड़ी. ऐसा ही एक मामला पंडौल थाना के सरिसब पाही स्थित पोस्ट ऑफिस में हुआ है.
जहां उपभोक्ताओं से लिए गए पैसे उनके पास बुक पर तो चढ़ा दिए . लेकिन खाते मेंजमा नहीं की गई. जिसको लेकर डाक विभाग ने पैसा जमा करने वालों के साथ किए गए धोखाधड़ी एवं सरकारी राशि गबन करने को लेकर उप डाकपाल के खिलाफ पंडौल थाना में एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में डाक निरीक्षक दक्षणी अनुमंडल झंझारपुर आरएस के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमे बताया गया है कि पंडौल प्रखंड के सरिसबपाही उप डाकघर में उप डाकपाल के पद पर दिनांक 21 जून 2021 से 06 अगस्त 2024 तक कार्यरत रहे ग्राम बक्सर पोस्ट महुआ प्रखंड गढ़वाल जिला वैशाली निवासी दिव्य प्रकाश थे. जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लगभग 07 लाख ,पांच हज़ार रुपये का गबन किया. आरोपी द्वारा उक्त पैसा को गबन करने के नियत से अपने पास रख लिया गया. तत्कालीन उप डाकपाल दिव्य प्रकाश ने कार्यालय का अति आवश्यक रिकॉर्ड, एसओ अकाउंट पासबुक, ब्लैक पासबुक, स्टॉक रजिस्टर, अकाउंट ओपनिंग फॉर्म आदि संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात भी गायब कर दिया. आरडी खाता के 11 हज़ार, एसबी के एक लाख 14 हज़ार तथा टीडी योजना के 5.80 लाख रुपए गबन किया.
मधुबनी के डीटीओ सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज
फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने के मामले में दरभंगा के डीएम राजीव रौशन के आदेश पर तत्कालीन डीटीओ सहित चार कर्मचारियों पर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अपर जिला परिवहन पदाधिकारी स्नेहा अग्रवाल के आवेदन पर तत्कालीन डीटीओ शशि शेखरम, प्रभारी लिपिक कुमार गौरव, कंप्यूटर प्रोग्रामर विकृत प्रताप व कंप्यूटर डाटा इंट्री ऑपरेटर व रूपेश कुमार को आरोपित किया गया है. फर्जी लाइसेंस मामले में उनपर कार्रवाई की गई है. शशि शेखरम अभी मधुबनी के डीटीओ हैं.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क