Samachar Nama
×

Madhubani पंचायत में लंबित काम जल्द पूरा करें

Dharmshala  मेयर ने किया निरीक्षण: गिरि परियोजना में बनेगा 7 एमएलडी क्षमता का स्टोरेज टैंक
 

बिहार न्यूज़ डेस्क मुरादपुर एवं चांदपुर पूर्वी पंचायत में निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन ईकाई का बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने  निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति में विलंब होने पर पर पंचायत सचिव को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन इकाई स्थल पर पहुंच कर जांच कर आवश्यक निर्देश दिए. बीडीओ ने जांच के दौरान कहा कि कचरा प्रबंधन का कार्य जल्द पूरा करें. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साफ-सुथरा जीवन एवं रोजगार मिल सके. उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे फेज के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए यह कार्य शुरू किया गया है. जो पंचायत में मील का पत्थर साबित होगा .चूंकि पंचायत के सभी वार्डों में हरा और नीला डस्टबिन का वितरण कर दिया गया है. जल्द ही निर्माणाधीन डब्ल्यूपीयू बनकर तैयार हो जाएगा.


अवैध कब्जा को कराया खाली
एसएच 98 के निकट नारायणपुर चौक पर धर्मशाला के बगल में बिहार सरकार की जमीन में अवैध रूप से दुकान बना लेने के मामले पर उच्च न्यायालय के आदेश पर  प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
मौके पर सालमारी ओपी, बारसोई थाना का पुलिस दल बल के साथ मौजूद रहे. अंचल निरीक्षक शमीम अख्तर ने बताया कि उच्च न्यायालय में केस संख्या जेएमसी 1574/23 के तहत कार्रवाई की गयी है. नारायणपुर चौक के पास धर्मशाला के बगल में बिहार सरकार की जमीन में अवैध तरीके से दुकान बना लेने पर कार्रवाई की गयी है.
मौके पर आजमनगर आरओ अल्का आर्य, सालमारी ओपी अध्यक्ष नवनीत कुमार नमन सहित अन्य पुलिस बल तैनात थे.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story