बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा एवं उप प्रमुख गुलशन आरा पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चुनाव हुआ.चुनाव को लेकर सदन के नामित अध्यक्ष के रूप में पंसस सावित्री देवी की अध्यक्षता में अविश्वास मत को सावित करने ले लिए मतदान की कार्यवाही शुरू हुआ.कार्यपालक पदाधिकारी-सह-बीडीओ लवली कुमारी एवं पर्यवेक्षक पीजीआरओ मनीष कुमार ,मजिस्ट्रेट डेजी सिंह,अतिरिक्त कार्यपालक पदाधिकारी हेमनारायण महतो के नेतृत्व में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई.18 सदस्यों में से वोटिग में 14 सदस्य शामिल हुए।
जिसमें प्रखंड प्रमुख सह बेंताककरघट्टी पंचायत के क्षेत्र संख्या-8 से पंचायत समिति सदस्य कुमारी उषा के पक्ष में उपस्थित सभी सदस्यों ने मतदान कियां वहीं उप प्रमुख गुलशन आरा के पक्ष में 14 सदस्यों में से 12 सदस्यों ने उनके पक्ष में मतदान किया.इस प्रकार प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा एवं उप प्रमुख गुलशन आरा दोनों ने अपना-अपना कुर्सी बचाने में कामयाब रहे.बतादें की सदन में अविश्वास मत शावित करने के लिए प्रखंड के चार पंचायत समिति सदस्य श्रीनाथ नागमणी, रघुवीर गड़ेरी, ललन कुमार महतो एंव विकास कुमार अनुपस्थित रहे..प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा एवं उप प्रमुख गुलशन आरा की जीत पर सभी पंचायत समिति सदस्यों को बधाई व साधुवाद दिया.वहीं सभी सदस्यों ने प्रमुख कुमारी उषा एवं उप प्रमुख गुलशन आरा को फूल की माला पहनाकर जीत का जश्न मनाया.जश्न मनाने वालों में पंचायत समिति सदस्य मनोज झा,मो.लुकमान,सावित्री देवी,रामनाथ पासवान, देवकला देवी,झोली पासवान,समीना खातून,मंडल मंजू शोभित,आभा कुमारी,ललिता देवी, पप्पू कुमार यादव,पार्वती देवी, उषा कुमारी,गुलशन आरा सदन में मौजूद थे।
425 बोतल शराब बरामद, एक धराया
अंधरामठ एवं लौकहा थाना पुलिस ने अलग- अलग कार्रवाई कर 425 बोतल शराब को बरामद कर लिया.मौके पर एक धंधेबाज को भी पकड़ लिया.अंधरामठ थाना पुलिस ने दुघैला पावर स्टेशन के निकट 65 बोतल नेपाली शराब और एक बाइक के साथ एक धंधेबाज को पकड़ लिया.धराये की पहचान मटही के देवेन्द्र कुमार मुखिया के रूप में की गई है।
यह जानकारी थानाध्यक्ष सदन राम ने दी.उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर धराये धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.दूसरी तरफ लौकहा थाना पुलिस ने पथराही गांव में छापामारी कर 360 बोतल नेपाली शराब को बरामद कर लिया.धंधेबाज पुलिस के आने से पूर्व फरार हो चुका था।
मधुबनी न्यूज़ डेस्क