
बिहार न्यूज़ डेस्क हैदराबाद से चौदह की रात युवक का शव जैसे ही सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरौनी गांव में लाया गया. गांव में मातम पसर गया. गांव के लोग उसके अंतिम दर्शन के लिए जमा हो गए. बताया गया है कि प्रेम प्रसंग में युवक ने हैदराबाद में की आत्महत्या कर ली. मृतक मो माशूक अंसारी का बाईस वर्षीय पुत्र मो वासिद बताया गया है.
जानकारी के अनुसार दिवाली की रात बारह को हैदराबाद में युवक ने रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह अपने छोटे भाई मो दानिश के साथ हैदराबाद में ही मजदूरी करता था. उसके मौत की जानकारी आते ही परिजन हैदराबाद के लिए रवाना हो गए. परिजनो ने फ्लाइट से उसके शव को पटना तक लाया वहां से एंबुलेंस से लाश को कोरौनी गांव पहुंचाया गया. जहां देर रात उसे नम आंखों से गांव की कब्रगाह में सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि वह एक लड़की से बेइंतहा प्यार करता था. युवती के परिजनों द्वारा शादी से इनकार कर देने पर उसने घटना को अंजाम दिया है. वह दो बहन एवं तीन भाइयों में मंझला था. जवान बेटे की लाश को देखकर मां रेहाना खातून को गहरा सदमा लगा है. शव को देखकर वह मूर्छित हो रही थी. पड़ोसी एवं परिजन उसके परिवार को ढाढस बांधने में लगे हैं. युवक के प्रेम प्रसंग की चर्चा जगह-जगह चल रही है.
हवाई अड्डा परिसर में घुसते पकड़ा गया
दरभंगा हवाई अड्डा के सुरक्षा अधिकारी ने एक अज्ञात व्यक्ति को संदेह के आधार पर परिसर में अनाधिकार रूप से प्रवेश करते धरदबोचा. अधिकारी ने पकड़े गये व्यक्ति को केवटी पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने उसे अपने अभिरक्षा में मेडिकल कराते हुए पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क