Samachar Nama
×

Madhubani सकरी में ई-रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी, ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

लखनऊवासी ध्यान दें! आज से 15 नवंबर तक यातायात रहेगा प्रभावित, ट्रैफिक पुलिस ने ​जारी की एडवाइजरी 
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  सकरी बाजार में सड़क जाम से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. ट्रैफिक व्यवस्था में ई-रिक्शा और ऑटो चालक सबसे बड़ी बाधा बन रही हैं. बिना लाइसेंस के चल रहे ई-रिक्शा व ऑटो ड्राइवर सवारी देखते ही कही भी गाड़ी रोक देते हैं. शहर से गांव तक में इन दिनों ई-रिक्शा 200 और ऑटो की संख्या 500 का आंकड़ा पार कर रही हैं. ऐसे में वाहन चालक में सवारी को लेकर मारामारी की स्थिति रहती है.

पहले सवारी बैठाने के चक्कर में वाहन चालक कहीं पर भी खड़े हो जाते हैं. चूंकि शहर की सड़कें संकरी हैं. ट्रैफिक के नियम का कोई पालन नहीं करता. हर मुख्य सड़क पर दोनों ओर वाहन का आना जाना रहता है. ऐसे में जैसे ही ऑटो खड़ा होता है तत्काल ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती हैं. मधुबनी शहर से जिला सीमा के सकरी तक ई रिक्सा व ऑटो संख्या में वृद्धि हो गयी है. जिसके कारण पंजीकृत चालक कि भी कमी हो गयी है. नतीजा बिना लाइसेंस के चालक ऑटो व ई रिक्सा चलाते आसानी से दिख जाते है. आश्चर्यजनक है कि जिला के सड़कों पर छोटी उम्र के बच्चे यात्री वाहन चलाते नज़र आते है. सबसे अहम बात यह है कि इन स्थानों पर सवारी को देखते ही ई-रिक्शा और ऑटो ड्राइवर अपनी गाड़ी कई बार तो सवारी बैठाने के लिए बीच सड़क पर रोक देते हैं. ऐसी स्थिति में कई बार तो पीछे से आ रहे अन्य वाहन चालक घायल भी हो चुके हैं. शहर में वाहन पार्किंग जोन का अभाव है.
इस वजह से शहर की व्यस्त सड़कों पर आड़े तिरछे कहीं भी वाहन खड़े हो जाते हैं, जिससे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जबकि संबंधित विभाग जांच के नाम पर खानापूर्ति कर बड़े वाहन बस ट्रक का चालान काट कर अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में लगी है. सकरी थाना प्रभारी सपन कुमार ने कहा कि सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सीओ के माध्यम से सूचना दी जा रही है. नही हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story