Samachar Nama
×

Madhubani मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा
 

Madhubani मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा


बिहार न्यूज़ डेस्क सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में इलेक्ट्रिक शॉट लगने के बाद भर्ती मरीज शीला नाथ झा की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मौत के बाद दर्जनों की संख्या में परिजनों ने वार्ड के समक्ष शव रखकर प्रदर्शन किया. हालांकि मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया.
मृतक शीलानाथ झा अंधराठाढी के गंगौली गांव के रहने वाले थे. परिजन संजीव ठाकुर ने बताया कि 16 सितंबर को मरीज को विद्युत स्पर्शाघात की वजह से भर्ती कराया गया था. उनका मरीज पूरी तरह ठीक थे, लेेकिन शाम करीब 530 बजे डॉक्टर आए आए व पानी भी लगवाया. जिसके बाद मरीज की परेशानी अचानक से बढ़ने लगी. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि मरीज को सुई लगने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उस दौरान वार्ड में एक भी जीएनएम नहीं थी, जबकि कुछ देर पहले तक सभी जीएनएम मौजूद थी. रात करीब नौ बजे तक मृतक के परिजन सर्जिकल वार्ड के बाहर डटे रहे .
इस दौरान नगर थाना की पुलिस भी पहुंच कर मामले को शांत करवाया. परिजनों का कहना है कि उनको सरकारी मुआवजा मिले. रात करीब 930 बजे तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया नहीं हुई थी. परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मी मौके से फरार हो गए हैं.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story