Samachar Nama
×

Madhubani बीडीओ ने पंचायत सचिव व लेखापाल को किया शो कॉज
 

Madhubani बीडीओ ने पंचायत सचिव व लेखापाल को किया शो कॉज


बिहार न्यूज़ डेस्क टीपीसी बावन बिस्फी में बीडीओ ने राघौली, सिंगिया पश्चिम व बलहा पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में तीनों पंचायतों में जलापूर्ति योजना की समीक्षा की गयी.सिंगिया पंचायत में वार्ड नं. 3, 5 व 6 ने राशि उठाने के बावजूद काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। बीडीओ मनोज कुमार ने संबंधित वार्ड के वार्ड सचिव व वार्ड सदस्य के खिलाफ प्रमाण पत्र का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं पंचायत सचिव श्याम सुंदर यादव व बल्हा के लेखाकार राघौली व सिंगिया पश्चिमी चंदन कुमार को बैठक में उपस्थित न होने का कारण बताने को कहा गया है. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पंचायत सचिव व लेखापाल को पंचायत में समय नहीं देने की शिकायत बीडीओ मनोज कुमार से की थी. बलहा मुखिया मो शावुद्दीन ने बताया कि उनकी पंचायत में अभी नलजल योजना शुरू भी नहीं हुई है. इसके तहत प्राप्त राशि से कम से कम एक वार्ड में नलजल योजना शुरू करने के निर्देश दिए। जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि नलजल योजना का उद्देश्य आम लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है.

एक योजना है। जिसका सीधा संबंध लोगों के स्वास्थ्य से है। कहा जाता है कि स्थानीय स्तर पर हैंडपंप से प्राप्त होने वाले पानी में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होती है। जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है।बैठक में मुखिया अमरेश झा, मंजू देवी, जेई खुशबू कुमारी, आशुतोष कुमार, कन्हाई चंद्र झा, राजीव कुमार झा समेत वार्ड सदस्य मौजूद थे.
मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story