Samachar Nama
×

Madhubani सप्ता गांव में मारपीट, पांच जख्मी
 

Madhubani सप्ता गांव में मारपीट, पांच जख्मी


बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के सप्ता भालसरी चौक पर  दो गुटों में मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि सप्ता भालसरी चौक पर प्रभु कामत की चाय दुकान पर गांव कए एक युवक से रंजिश बढ गई. युवक के चोट लगने पर परिजनों ने चाय दुकानदार के घर में घुसकर दो महिला एवं दो लोग को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस घटना में ललित यादव,सुनीता देवी,पप्पू कामत,ललित कामत की पत्नी सहित पांच लोग घायल हुआ है.

जख्मी लोगों के परिजनों से जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी लोगों को पीएचसी रहिका में इलाज कराने ले गयी.
जख्मी लोगों ने बताया कि रहिका कॉलेज के पास पुलिस के वाहन में तेल खत्म होने पर जख्मियों को उतार दिया. जख्मी लोग कराहते हुए पैदल चलकर पीएचसी में भर्ती हुए. पीएचसी सेे जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थाने में घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story