Samachar Nama
×

Lucknow  जलमार्ग सस्ते और सुगम बनाए जाएंगे योगी, बड़े उद्योगों का आधार बनेगा एमएसएमई
 

Lucknow  जलमार्ग सस्ते और सुगम बनाए जाएंगे योगी, बड़े उद्योगों का आधार बनेगा एमएसएमई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  यूपी में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही एक नई अथॉरिटी का गठन करेगी जो जलमार्ग के जरिए माल ढुलाई को और सुगम व सस्ता बनाने के लिए नीतियां तैयार करेगी. ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  प्लेज योजना के तहत निजी औद्योगिक पार्क के विकास के लिए चेक वितरण समारोह के दौरान कही.
प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए समर्पित योगी सरकार ने उद्योगों को भूमि उपब्ध कराने के लिए प्लेज (प्रमोटिंग लीडरशिप एंड इंटरप्राइजेज फॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजन) योजना के तहत विकासकर्ताओं को धनराशि के प्रथम किस्त का वितरण किया है. इसमें अलीगढ़, सहारनपुर और कानुपर देहात में निजी औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1,689.98 लाख रुपये की प्रथम किस्त का प्रदान की है.
सीएम योगी ने कहा कि आज तीन चेक वितरित किये गये हैं. इसमें सहारनपुर वुड वर्क के लिए प्रसिद्ध है. वुड वर्क को अच्छी डिजाइन देने की जरूरत है. कानपुर में भी डिफेंस नोड है. कानपुर देहात में निजी औद्योगिक पार्क का आना अच्छी पहल है. यूपी सरकार की योजनाओं का सभी उद्यमी लाभ लेंगे. मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ से राकेश अग्रवाल, कानपुर देहात के सुबोध अग्रवाल और सहारनपुर के रामजी सुरेजा को निजी औद्योगिक पार्क के लिए चेक सौंपा. उन्होंने अलीगढ़ के संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, चंद्रभानु सिंह, उपायुक्त कानपुर देहात और सहारनपुर के सिद्धार्थ यादव को प्रशस्ति पत्र दिया.

बड़े उद्योगों का आधार बनेगा एमएसएमई
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश दुनिया के सभी बड़े उद्यमी लखनऊ आए और 35 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्रदेश को मिला है. जब ये निवेश धरातल पर उतरेगा तो एक करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. तब एमएसएमई ही इन बड़े उद्योग का आधार बनेंगे. साथ ही ये रोजगार सृजन का सबसे बड़ा माध्यम बनेंगे. इस मौके पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रत्तेद्योग मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे. प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद आदि मौजूद रहे.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story