
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बाजारखाला में सुबह छत पर नल बंद करने कई नीलम (30) को बंदरों के झुंड ने दौड़ा लिया. चीख पुकार मचाते हुए खुद को बचाने के लिए भागी महिला की तीसरे मंजिल से गिरकर मौत हो गई. 11 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. हादसा देख हड़कंप मच गया.
बाजारखाला के पुराना हैदरगंज निवासी नीलम (30) की शादी नवंबर 2022 में हसनगंज निवासी मेराज के साथ हुई थी. मेराज ने बताया कि पत्नी नीलम बीते ईद में पुराना हैदरगंज स्थित अपने मायके आई थी. तब से वह यहीं रह रही थी. सुबह नीलम घर के तीसरे मंजिल पर लगे नल बंद करने गई थी. वह छत पर पहुंची ही थी कि अचानक झुंड में आए बंदरों ने उसे दौड़ा लिया. खुद को बचाने के लिए नीलम तेजी से दौड़ी. इस बीच तीसरे मंजिल से नीचे सड़क पर आ गिरी. उसे खून से लथपथ देख लोगों के होश उड़ गए. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पड़ोसियों का कहना है कि बंदरों के आतंक से वहां लोग परेशान हैं.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर लंगूर भगाएगा बंदर
चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर बंदरों का आतंक कम करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की आरपीएफ यूनिट ने लंगूरों की व्यवस्था किये जाने की मांग की है. एक दिन पहले चारबाग रेलवे स्टेशन एनएसजी की मॉक ड्रिल के दौरान ही बंदरों ने प्लेटफॉर्म नंबर छह पर करीब दस बोरियों से ज्यादा पार्सल को तहस-नहस कर डाला. तमाम दस्तावेज प्लेटफार्म पर बिखर दिए थे.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क