Samachar Nama
×

Lucknow  सुल्तानपुर रोड पर 1337 एकड़ में बनेगी वेलनेस सिटी, योजना के विकास पर खर्च होंगे 4211.50 करोड़ रुपये
 

Lucknow  सुल्तानपुर रोड पर 1337 एकड़ में बनेगी वेलनेस सिटी, योजना के विकास पर खर्च होंगे 4211.50 करोड़ रुपये

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लखनऊ विकास प्राधिकरण सुल्तानपुर रोड पर 1337 एकड़ में वेलनेस सिटी बनाएगा. इसके लिए पांच गांव की जमीन अधिग्रहित की जा रही है. इस योजना के विकास पर कुल 4211.50 करोड़ रुपए खर्च होगा. एलडीए योजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 835.76 करोड़ रुपए शासन से लेगा. योजना का डीपीआर तैयार हो गया है. जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव डीएम के पास है.
एलडीए अपनी सुल्तानपुर रोड योजना को नए कलेवर में विकसित करेगा. पहले इस योजना को आवासीय की तरह बनाने की तैयारी थी लेकिन अब इसे वेलनेस सिटी नाम दिया गया है. वेलनेस सिटी का 20 प्रतिशत क्षेत्र हराभरा होगा. एलडीए के डीपीआर के मुताबिक 267.08 एकड़ में केवल हरियाली रहेगी. कुल 1337 एकड़ जमीन के अधिग्रहण पर कुल 1671.52 करोड़ रुपए खर्च होगा. जबकि परियोजना के विकास कार्यों पर 2539.98 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया की जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव भी शासन तथा जिला प्रशासन के पास भेज दिया गया है.

मेडिकल इंस्टीट्यूट, दवाइयों के भंडार गृह होंगे एलडीए की योजना के मुताबिक वेलनेस सिटी को लखनऊ व आसपास के जिलों को ध्यान में रखकर विकसित किया जाएगा. इसमें अस्पताल, चिकित्सा संस्थान, दवाइयों के थोक व फुटकर प्रतिष्ठान, उनके भंडार गृह, आयुर्वेदिक चिकित्सा सेंटर, मेडिसिन मार्केट सहित अन्य तमाम चीजों का विकास होगा. योजना में आवासीय तथा ग्रुप हाउसिंग के भूखंड भी विकसित होंगे. इस योजना के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण शासन से भी आर्थिक मदद ले रहा है. योजना में जमीन अधिग्रहण पर कुल 1671.52 करोड रुपए खर्च होगा. एलडीए 50 धनराशि यानी 835.76 करोड़ शासन से मांग रहा है. बाकी धनराशि प्राधिकरण अपने स्तर से खर्च करेगा.
कितनी जमीन में क्या चीजें होंगी विकसित (क्षेत्र एकड़ में)
जमीन पर क्या विकसित होगा क्षेत्रफल
आवासीय प्लॉट का विकास 188.71
ग्रुप हाउसिंग भूखंड 283.66
कमर्शियल 66.33
मेडीसिटी 153.57
कम्युनिटी यूटिलिटी 87.06
ट्रांजिट स्पेस एरिया 15.24
सड़क का विकास 275.47
ग्रीन एरिया का विकास 267.08
प्रतिशत क्षेत्र हराभरा रहेगा वेलनेस सिटी में
20
किस गांव की कितनी जमीन ली जा रही
गांव का नाम जमीन का क्षे. हे.
चौरहिया 94.983
चौरासी 76.723
मलूकपुर 62.639
दुलार मऊ 13.881
बक्कास 293.0149
सुल्तानपुर रोड योजना में वेलनेस सिटी विकसित की जाएगी. इसे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे व किसान पथ आउटर रिंग रोड के बीच में विकसित किया जाएगा. इससे कनेक्टिविटी अच्छी मिलेगी.
डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष, एलडीए

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story