Lucknow पावर कॉरपोरेशन सीपीएफ ट्रस्ट के दो ट्रस्टी हटाए गए, बिजली विभाग में हुए आंदोलन के दौरान भी निलंबित हुए थे ट्रस्टी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पावर कारपोरेशन अंशदायी भविष्य निधि ट्रस्ट के दो ट्रस्टी (कार्मिक न्यासी) को ट्रस्टी पद से हटा दिया गया है. अंशदायी भविष्य निधि ट्रस्ट ने इनके स्थान पर अब अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम लखनऊ बीना दयाल और समीक्षा अधिकारी शक्ति भवन विकास उपाध्याय को नया ट्रस्टी नामित किया है. निलंबित ट्रस्टी इं. जय प्रकाश ने ट्रस्ट चेयरमैन को पत्र लिखकर निलंबन पर आपत्ति दर्ज की है.
भविष्य निधि ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष चेयरमैन एम. देवराज की तरफ से ट्रस्टी इं. जय प्रकाश और चंद्रभूषण उपाध्याय को निलंबित दिखाते हुए दो नये ट्रस्टी को नामित करने का आदेश जारी किया गया. गौरतलब है कि बिजली विभाग में आंदोलन के दौरान दोनों ट्रस्टी निलंबित किए गए थे. सहायक अभियंता जय प्रकाश को अमरोहा संबद्ध किया गया है जबकि टीजी-टू चंद्रभूषण उपाध्याय को मेरठ संबद्ध किया है. बताया है कि निलंबन के आलोक में ही दोनों को ट्रस्टी पद से निलंबित दिखाया गया है.
टैक्स, यूजर चार्ज की समीक्षा करें निकाय
नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि टैक्स, लाइसेंस फीस व यूजर चार्जेज की पुन समीक्षा की जाये और सभी तरह के शुल्क व चार्जेज को ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दी जाए.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क