Samachar Nama
×

Lucknow  पॉलीटेक्निक चौराहे की असलियत छिपाई, चौराहों को जाम से मुक्त कराने के लिए हुई बैठक
 

Lucknow  पॉलीटेक्निक चौराहे की असलियत छिपाई, चौराहों को जाम से मुक्त कराने के लिए हुई बैठक


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पॉलीटेक्निक चौराहे पर  दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. तेज धूप और प्रचंड गर्मी के कारण ट्रैफिक पुलिस भी नजर नहीं आई. इसी दौरान जब कमिश्नर ने प्रमुख चौराहों को जाम से मुक्त कराने के लिए मातहतों के साथ बैठक की और पॉलीटेक्निक चौराहे की स्थिति पूछी तो बिना कुछ पता किये ही अफसरों ने जवाब दे दिया कि तेजी से सुधार हो रहा है.

अधिकारियों ने कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब को बताया कि चौराहे से अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग हटवा दी गई हैं. बस स्टॉप स्थानांतरित किया जा रहा है. शौचालय की मरम्मत और सुंदरीकरण कराया जाना है. अधिकारियों ने कहा कि पॉलीटेक्निक से बीबीडी चौराहे तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. साथ ही चौराहे से 100 मीटर दूरी पर टेम्पो, ऑटो की पार्किंग कराई जा रही है. कमिश्नर ने बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बोलार्ड पेंटिंग, डिवाइडर सुधार आदि कार्य समय से करा लें. एलडीए के अधिकारियों को चौराहों पर खुले नालों को ढंकवाने का निर्देश दिया. फुटओवर ब्रिज पर एस्क्लेटर लगाने और सड़कों की मरम्मत का निर्देश भी दिया. बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय भी मौजूद रहे.
अवध चौराहे पर लगेगा हाईमास्ट एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि अवध चौराहे पर पुलिस चौकी दूसरी जगह स्थानांतरित की गई है. वहां अब टाइल्स लग रहे हैं. दो हाईमास्ट लग रहे हैं.
दुबग्गा चौराहे का सुधार कार्य शुरू पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने दुबग्गा चौराहे को सुधारने के निर्देश दिए थे. इनमें लेबर मंडी हटाने व अंतिम सिरे पर सड़क चौड़ीकरण शामिल थे. अफसरों ने कमिश्नर को बताया कि सुधार कार्य शुरू हो चुके हैं.
बीच चौराहे सवारियां भरते रहे ऑटो-ई रिक्शा
पॉलीटेक्निक चौराहे पर दिन भर कॉमर्शियल वाहनों की अराजकता दिखी. गोमती नगर की ओर से आने वाली सड़क के छोर पर बायीं ओर दर्जनों ऑटो, ई रिक्शा खड़े थे. फैजाबाद रोड से आ रहे वाहन चौराहे पर सवारियां भर रहे थे. यहां तक कि सिटी ट्रांसपोर्ट की ई-बसें भी चौराहे पर सवारियां भरती-उतारती दिखीं.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story