Samachar Nama
×

Lucknow बाराबंकी में फर्जी दस्तावेज लगाने पर प्रवक्ता बर्खास्त

Lucknow बाराबंकी में फर्जी दस्तावेज लगाने पर प्रवक्ता बर्खास्त

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  राजकीय बालिका इंटर कालेज नगर में हाईस्कूल के फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रही प्रवक्ता को अपर शिक्षा निदेशक ने बर्खास्त कर दिया है। फर्जी शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।


उर्दू प्रवक्ता जीनत जबीं के हाईस्कूल के अंकपत्र व प्रमाण पत्र फर्जी होने की संभावना पर अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) ने डीआईओएस को प्रवक्ता के शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराने के आदेश दिए थे। डीआईओएस ने सम्बंधित बोर्डों व कालेजों से जांच कराई। वर्ष 1999-2000 में कक्षा दस उत्तीर्ण होने का अंकपत्र का सत्यापन जामिया अल बनत अल सलीहत जरवल रोड को भेजा गया था। कालेज द्वारा बताया कि छात्रा जीतन जबीं ने यहां कक्षा नौ तक ही शिक्षा पाई है। डीआईओएस ने प्रवक्ता जीनत जबीं का वेतन रोक दिया। जीनत ने हाईकोर्ट की शरण ली। कोर्ट में वह ठोस सबूत नहीं दे सकीं।
लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story