Samachar Nama
×

Lucknow  अवध चौराहे पर अंडरपास के लिए 1 करोड़ मंजूर

Gaziabad मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित सफर की कार्य योजना तैयार,अंडरपास पर पंचर करने वाले ब्रेकर लगाने की तैयारी
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कानपुर रोड स्थित अवध चौराहा पर अंडरपास के लिए  पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने 1.09 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए. निर्माण शुरू करने के लिए 42.30 करोड़ रुपये जारी भी हो गए हैं. 887.36 मीटर लंबा प्रस्तावित अंडरपास वीआईपी रोड से आगरा एक्सप्रेस-वे की तरफ बनाया जाएगा. इससे करीब पांच लाख आबादी को जाम से निजात मिलेगी.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि अवध चौराहे पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. अंडरपास बनने से पारा की तरफ से एक्सप्रेस-वे, हरदोई, मलिहाबाद, सीतापुर से आने-जाने वाले यातायात को एयरपोर्ट, कानपुर रोड एवं वीआईपी रोड की तरफ जाने में जाम से मुक्ति मिलेगी. यहीं से वीवीआईपी काफिला आगरा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाता है.

मान्यवर श्री कांशीराम जी प्रेरणा स्थल द्वार को बचाते हुए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. सिंचाई विभाग की नहर से उचित दूरी (12 से 15 मीटर) और यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर अवध चौराहे पर अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित किया गया है.
सीवर लाइन व बिजली के खंभे हटाए जाएंगे
अवध चौराहा पर अंडरपास निर्माण को लेकर पिछले साल  मई को सिंचाई विभाग व सेतु निगम के अधिकारियों ने संयुक्त सर्वे किया था. इसके बाद अवध चौराहे पर टैरिफ स्टडी कराई गई. अंडरपास निर्माण के लिए सीवर लाइन, बिजली के पोल को शिफ्ट किया जाएगा.
लखनवी सुपर हीरो पर कॉमिक बुक
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए कॅरियर टॉक सेशन का आयोजन हुआ. इसमें विद्यार्थियों ने एनिमेशन व टॉय इंडस्ट्री में कॅरियर की संभावनाओं से जुड़े सवाल पूछे.
एलयू के ललित कला संकाय में आयोजित कॅरियर टॉक सेशन में मुख्य अतिथि कॉमिक बुक आर्टिस्ट दिलीप चौबे रहे. मूल रूप से देवरिया निवासी अमेरिका के प्रख्यात इंस्टीट्यूट डिजिपेन में अध्यापन कर चुके दिलीप ने कहा कि जल्द ही वो लखनवी सुपर हीरो पर कॉमिक बुक लांच करेंगे.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story